जयपुर में नेशनल हाइवे पर चाकसू बाइपास पर एक बजरी से भरे ट्रेलर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा ट्रेलर जल कर राख हो गया। दूसरा ट्रक आग लगने से बच गया। आग लगने पर ट्रेलर का ड्राइवर पहले ही कूद गया।
चाकसू में नेशनल हाइवे-12 पर टोंक से बजरी से भरा हुआ ट्रेलर आ रहा था। वहीं जयपुर से इलेक्ट्रानिक सामान से भरा ट्रक भी निकल रहा था। चाकसू बाइपास कट के घुमाव पर दोनों वाहन भिड़ गए। बजरी भरे होने के कारण ट्रेलर को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका। टक्कर लगने पर ट्रेलर का डीजल पंप फट गया। इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। दूसरा ट्रक में आग नहीं लगी। ट्रक को ड्राइवर ने पीछे लेकर साइड से निकाल लिया।
बजरी से भरे ट्रेलर को आग की लपटों ने कुछ ही देर में चारों ओर से घेर लिया। आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। शिवदासपुरा पुलिस और चाकसू पुलिस मौके पर पहुंची। आग बढ़ते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड़ को सूचना दी। चाकसू से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। तब तक आग से पूरा ट्रेलर जलकर राख हो चुका था। इस दौरान हाइवे में बजरी से भरे ट्रेलर को देखने के लिए दोनों साइड पर जाम लग गया। लोग वाहनों से उतर कर वीडियो बनाने में लगे रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.