जयपुर ATS ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टूडेंट का डाटा चोरी करने वाले गिरो0ह का खुलासा किया है। आरोपी से आरबीएसई, सीबीएसई, गेट (RBSE, CBSE, GATE,) राजस्थान के निजी एवं सरकारी स्कूल स्टूडेंट के डाटा मिले हैं। आरोपी से एक लैपटॉप, पांच की-पैड और एक मोबाइल बरामद हुआ है। टीम को आरोपी से मिले लैपटॉप में आरबीएसई डाटा 2021, पैन इंडिया सीबीएसई डेटा 2021, गेट पैन इंडिया डेटा 2021, बिहार बोर्ड, राजस्थान के निजी और सरकारी स्कू की लिस्ट और स्टूडेंट की जानकारी मिली है।
एटीएस के डीआईजी अंशुमान भोमिया ने बताया किटीम ने मुख्य आरोपी पाली के सादड़ी निवासी राजेंद्र पुरी गोस्वामी (45) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभी जयपुर के महेश नगर में रहता है। आरोपी राजेंद्र पुरी गोस्वामी जयपुर के मानसरोवर में माय शिक्षा सॉल्यूशन (MY SHIKSHA SOLUTIONS) का प्रौपराइटर है। आरोपी आरबीएसई, सीबीएसई, गेट राजस्थान के निजी एवं सरकारी स्कूल के स्टूडेंट का डाटा अवैध रूप से चुराकर उन्हें देश के बड़े कॉलेज,इंस्टीट्यूट और अन्य संस्थाओं को देता था। आरोपी के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) राजस्थान जयपुर में मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि स्टूडेंट्स का डेटा राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी बेचा जा रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.