जयपुर में बंधक बनाकर विवाहिता से रेप:पति के एक्सीडेंट होने की बताकर ले गया परिचित, नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बनाए अश्लील वीडियो

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर में बंधक बनाकर एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक उसे पति के एक्सीडेंट होने पर हॉस्पिटल ले जाने के बहाने अपने साथ ले गया था। नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर विवाहिता से रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए। वैशाली नगर थाने में सोमवार को पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO शिवनारायण कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी ओम उसके पति का दोस्त है। परिचित होने के कारण उसका घर पर आना-जाना है। आरोप है कि 16 अगस्त को परिचित ओम उसके घर आया। उसने बताया कि तुम्हारे पति का एक्सीडेंट हो गया है। मैं तुम्हें पति के पास हॉस्पिटल ले जाने आया हूं। बातों में आकर विश्वास कर वह उसके साथ चली गई। रास्ते में आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई। नशा मिला होने के कारण वह कोल्डड्रिंक पीते ही बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी उसे अनजान जगह ले गया।

तीन दिन बंधक बनाकर रखा
आरोप है कि परिचित ओम ने उसके तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल किया कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो तेरी वीडियो वायरल कर दूंगा। तुझे और तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा। डरी-सहमी पीड़िता ने किसी को इस बारे में नहीं बताया। परेशान होकर पीड़िता ने मंगलवार को थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।