राजस्थान पुलिस सेवा के दो सीनियर आरपीएस अधिकारी पदोन्नत होकर भारतीय पुलिस सेवा मे शामिल हो गए हैं। इसके लिए शुक्रवार को यूपीएसई की मीटिंग हुई। जिसमें इन दोनों अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा के लिए योग्य माना गया। इन्हें पदोन्नत कर आईपीएस बना दिया गया है। आईपीएस बने करन शर्मा हाल में एडिशनल डीसीपी क्राईम एंड विजिलेंस के पद पर तैनात हैं।
वहीं, ज्ञानचंद यादव सीएम सिक्योरिटी में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत हैं। इनसे सीनियर एडिशनल एसपी सतपाल मिड्ढा की जांच लम्बित होने के कारण उन्हें पदोन्नति की मीटिंग में शामिल नहीं किया गया। दोनों अधिकारी 1997 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं।
डीजीपी एमएल लाठर ने दी दोनों दो शुभकामनाएं
भारतीय पुलिस सेवा में चयन होने पर दोनों ही अधिकारियों को डीजीपी एमएल लाठर ने फोन पर शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, इस दौरान राजस्थान पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी करन शर्मा और ज्ञानचंद यादव को शुभकामनाएं दी। आईपीएस बनने पर बड़ी संख्या में आरपीएस एसोसिएशन के अधिकारी जयपुर कमिश्नरेट पहुंचे। करन शर्मा को गुलदस्ते देकर शुभकामनाएं दी। एसीपी एडीजी दिनेश एनएन ने भी दोनों अधिकारियों को पदोन्नत होने पर शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.