चिरंजीवी योजना का सर्वर डाउन:एडमिशन, डिस्चार्ज, क्लेम प्रोसेस अटके; 3 घंटे तक परेशान और उनके परिजन रहे मरीज

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर समेत पूरे प्रदेश के हॉस्पिटलों में आज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का सर्वर डाउन हो गया। दोपहर करीब 2 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वर डाउन रहने से हॉस्पिटल में मरीजों के एडमिशन, डिस्चार्ज, क्लेम प्रोसेस के काम रूक गए। शाम 5 बजे बाद जब सर्वर दोबारा शुरू हुआ तब जाकर ये काम शुरू हुए। इस कारण इन काउंटर पर फाइलों का ढेर लग गया।

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल, जयपुरिया समेत सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के परिजनों की भीड़ रही। 3 घंटे तक मरीजों का एडमिशन प्रभावित रहा। वहीं जिन मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्‌टी (डिस्चार्ज) की गई वह भी डिस्चार्ज टिकट बनवाने के लिए अटके रहे। इधर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के क्लेम का प्रोसेस भी पूरी तरह ठप्प पड़ गया।

सबसे ज्यादा परेशानी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में हुई। क्योंकि भर्ती मरीज जिनकी डॉक्टर इलाज के बाद छुट्‌टी करते है, वे ज्यादातर दोपहर 2 बजे बाद करते है। क्योंकि दोपहर 2 बजे तक एडमिशन के लिए काउंटर पर भीड़ रहती है। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को वैरिफिकेशन के लिए काउंटर पर जाकर फोटो खिंचवानी पड़ती है, जिसके बाद ही मरीज हॉस्पिटल से बाहर जाता है।