अगस्त में बेरुखा रहा मानसून सितंबर में जमकर बरस रहा है। बांसवाड़ा और एमपी के रतलाम में जाेरदार बारिश के बाद माही बांध में पानी की तेज आवक हुई। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे बांध के 2 और देर शाम तक सभी 16 गेट खोले गए। 6 साल बाद यह पहला मौका है जब सितंबर में माही के सभी गेट खोल दिए गए। इससे पहले सितंबर में 2014 में खाेले गए थे।
इधर, चित्ताैड़गढ़ में सबसे बड़ा सिंचाई बांध गंभीरी भी छलक गया। इससे जयपुर सहित 4 जिलों की 90 लाख आबादी की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर में पानी की आवक हुई। पिछले 24 घंटे में बांध का गेज 10 सेमी बढ़कर 310.95 से 311.05 आरएल मीटर हो गया। बांध अब 36% भर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, एक हफ्ते मानसून सक्रिय रहेगा।
बीसलपुर में 10 सेमी पानी आया, अब 36 फीसदी भरा
प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 530 मिमी बारिश होती है। अब तक 523.56 मिमी (98.6%) बारिश हो चुकी है। वहीं, जयपुर में औसत आंकड़ा 523 मिमी है। अब तक 102% अधिक हुई है यानी बारिश सरप्लस है।
आगे क्या: अभी 1 हफ्ते जमकर बारिश होगी
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर सर्कुलेटरी सिस्टम में बदल गया है। इससे अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और शेष भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। अगले एक हफ्ते में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हाेगी। पश्चिमी भागों में भी बारिश के आसार हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.