जलदाय महकमे में एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर अमिताभ शर्मा काेराेना के खिलाफ जंग जीतकर जब दफ्तर पहुंचे ताे उन्हें विभाग ने जॉइन कराने से इनकार कर दिया। जबकि काेराेना के दाैरान शर्मा की हेल्थ की स्थिति बेहद खराब थी।
अब वह पूरी तरह ठीक हाे चुके है, लेकिन जल बचाने का काम करने के लिए एनजीओ और जागरूकता का काम करने वाले डब्ल्यूएसएसओ डायरेक्टर पद पर ज्वाइन नहीं करने दिया गया। उनका चार्ज एसीई मनीष बेनीवाल काे दे दिया गया। बेनीवाल के पास पहले से ही जयपुर रीजन चार्ज है। जल जीवन मिशन में ब्लॉक लेवल लैब बनाने, सैंपल जांच, पेयजल संरक्षण की जागरूकता के लिए एनजीओ को काम देने और आउटडोर विज्ञापनों के लिए डब्ल्यूएसएसओ में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट है। जल जीवन मिशन के बाद डब्ल्यूएसएसओ महत्वपूर्ण हो गया है।
ब्यूराेक्रेसी कनेक्शन?
एसीई अमिताभ शर्मा सीनियर आईएएस अजिताभ शर्मा के भाई है। आईएएस अजिताभ शर्मा मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के सचिव रह चुके है। पहले उन्हें सीएमओ, ऊर्जा महकमे में रह चुके हैं। उसके बाद अजिताभ शर्मा ने पिछले दिनाें केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उनका एक और स्थानांतरण किया गया। हालांकि अभी तक राज्य सरकार ने उन्हें दिल्ली जाने के लिए ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है।
बेनीवाल के डबल चार्ज के लिए दो बार निकले आदेश
अमिताभ शर्मा को अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कोरोना हो गया था। लंबे समय तक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा। विभाग के उप सचिव राजेंद्र शेखर मक्कड़ ने 29 अप्रैल को आदेश जारी कर डब्ल्यूएसएसओ के डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज एसीई मनीष बेनीवाल को दे दिया। स्वास्थ्य लाभ के बाद एसीई अमिताभ शर्मा काम पर लौट आए, लेकिन उन्हें ज्वाइन नहीं कराया। विभाग के उप सचिव राजेंद्र शेखर मक्कड़ ने 27 मई को डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज एसीई मनीष बेनीवाल को देने का दुबारा आदेश निकाल दिया।
मुझे एसीएस सुधांश पंत ने बताया है कि एसीई अमिताभ स्वास्थ्य कारणों से सही काम नहीं कर पाएंगे, ऐसे में उन्हें एक दो दिन में दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी जाएगी। -बीडी कल्ला, जलदाय मंत्री
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.