चोरी की वारदात करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:कचरा बीनने के बहाने रेकी कर चोरी की वारदात करते थे तीनों बदमाश

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कोतवाली थाना पुलिस कचरा बीनने के बहाने रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश किया हैं। पुलिस ने चोरी करने वाली महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुराई गई नकदी सहित दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह से पूछताछ में जुटी है।

सीआई कोतवाली ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया गिरोह की महिला सलमा खातून (25), जरीफ आलम (19) और अजार उर्फ पेरवा (21) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मूलतया बिहार हाल पेंटर कॉलोनी, शास्त्री नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों ने गत दिनों चांदपोल बाजार स्थित एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने गल्ले में रखी 8 हजार रुपए की नकदी सहित दस्तावेज चुरा ले गए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। गिरोह दिन के समय शहर में कचरा बीनने का काम करते हैं। इसी दौरान ये लोग अपना टारगेट चिन्हित कर लेते हैं। रात के समय मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इन बदमाशों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द पुलिस इस गैंग के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी कर शहर में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर एक बड़ा खुलासा कर सकती हैं।