राजधानी में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत नशे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम (सीएसटी) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर और मालवीय नगर इलाके में की गई। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो गांजा व बिक्री की रकम 70 हजार रुपए बरामद किए है।
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कामरान (30) निवासी आजाद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर है। जबकि दूसरा कृष्ण कुमार भैरया उर्फ बन्टी (26) निवासी पोखर जी की गली, झालाना डूंगरी, जयपुर है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद कामरान जयपुर में ही ट्रांसपोर्ट नगर में परिवार के साथ रहता है। कामरान पढ़ा लिखा नहीं है। वह जयपुर शहर में खुद की टैक्सी गाड़ी चलाता है। वह नशे की तस्करी करने वाले गिरोह से 6500 रुपए किलो के भाव से गांजा खरीदता है। जिसको 10 हजार रुपए किलो के भाव से ग्राहकों को चोरी छिपे बेचता है।
डिमांड के हिसाब से ग्राहकों को बेचता है नशा
वह डिमांड के हिसाब से गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाता है और ग्राहकों को बेचता है। उसके ग्राहकों में मजदूर वर्ग ज्यादा है। इसी तरह, गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ बन्टी भी झालाना डूंगरी में रहता है। वह भी गांजे की पुड़िया व टोकन बनाकर बेचता है। गिरफ्तार आरोपियों से शहर में गांजा सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
70 हजार रुपए और दो किलो गांजा जब्त
यह कार्रवाई एडिशनल (डीसीपी) सुलेश चौधरी, सीआई खलील अहमद, एएसआई दीपक त्यागी व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने की। मोहम्मद कामरान के कब्जे से दो किलो गांजा व 70,100 रूपये बरामद कर ट्रांसपोर्ट नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। जबकि आरोपी कृष्ण कुमार भैरवा चर्फ बन्टी के कब्जे से 240 ग्राम गांज जब्त किया है। मालवीय नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक कुल 817 प्रकरण दर्ज कर 1,046 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.