उदयपुर हत्याकांड के बाद सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की। इस बीच देर रात करीब 1 बजे उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार दोनों को हटा दिया गया है। इसके साथ ही 32 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर 10 जिलों के एसपी को बदला है।
रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार दोनों को हटा दिया गया। अब प्रफुल्ल कुमार उदयपुर के आईजी होंगे, जबकि एसपी विकास शर्मा को लगाया है। शर्मा पहले अजमेर में एसपी थे। हैरत की बात है कि हिंगलाजदान को अब ह्यूमन राइट्स का जिम्मा दिया गया है। बता दें कि उदयपुर में लापरवाही बरतने पर एसएचओ गोविंद सिंह व एएसआई भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है। खास बात है कि दोपहर को एसएचओ को एसपी मनोज कुमार ने सस्पेंड किया था, लेकिन देर रात सरकार ने उन्हीं को हटा दिया। कुल 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं। आईपीएस पंकज चौधरी को एक बार फिर से जिला नहीं दिया गया है। वहीं तीन माह पूर्व धौलपुर एसपी लगे नारायण टोगस को जिले से हटा कर करौली लगा दिया गया।
यह आईपीएस अधिकारी बदले
नवज्योति गोगोई आईजी पुलिस, राजस्थान पुलिस अकादमी, प्रफुल्ल कुमार आईजी उदयपुर रेंज, एच. जी. राघवेन्द्र सुहासा आईजी पुलिस, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, राजस्थान, भरत लाल मीणा आईजी पुलिस, पुनर्गठन, हिंगलाजदान आईजी सिविल राइट्स, रविदत्त गौड़ पुलिस आयुक्त जोधपुर, विकास कुमार आईजी सीआईडी(सीबी), परम ज्योति आईजी, गृह रक्षा, प्रीति जैन दौसा एसपी, पंकज कुमार एसपी कम्युनिटी पुलिसिंग, जयपुर, डॉ. गगन दीप सिंगला पाली एसपी, विकास शर्मा उदयपुर एसपी, डॉ. राजीव पचार डीसीपी ईस्ट जोधपुर, मनोज कुमार कमाडेंट 2 बटालियन, आरएसी कोटा, गौरव यादव डीसीपी वेस्ट जोधपुर, भुवन भूषण यादव कमांडेंट 9वीं बटालियन टोंक, राजन दुष्यंत चित्ताैड़गढ़ एसपी, राज कुमार गुप्ता एसपी एसडीआरएफ, शशी डोगरा डूडी डुंगरपूर एसपी, ममता गुप्ता सिरोही एसपी, चूनाराम जाटा एसपी अजमेर, धर्मेंद्र सिंह एसपी धौलपुर, मोनिका सेन एसपी एससीआरबी जयपुर, रिचा तोमर एसपी झालावाड़, शेलेंद्र सिंह इंदोलिया उप निदेशक आरपीए जयपुर, वंदिता राणा एसपी एसीबी जयपुर, नारायण टोगस करौली एसपी, सुधीर जोशीकमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, सुरेन्द्र सिंह कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, संजीव नैन एसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर, नरेन्द्रसिंह प्रिंसिपल, पुलिस अकेडमी किशनगढ़ और योगेश गोयल डीसीपी क्राइम जयपुर को लगाया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.