10 विभागों में 18,000 पदों पर निकली वैकेंसी:15 अप्रैल तक करें अप्लाई, 1.80 लाख तक मिलेगी सैलरी

जयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले 20 दिनों में 18 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

जिनमें रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 18 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इनमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1284, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 46, संघ लोक सेवा आयोग में 69, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में 163, मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग में 4792, पंजाब अधीनस्थ बोर्ड में 710, पोस्ट ऑफिस में 58, खेल मंत्रालय में 152 और कर्मचारी चयन आयोग में 5369 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1284 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि BSF में होने वाली इस भर्ती में 1220 पोस्ट मेल और 64 पोस्ट फीमेल कैंडिडेट के लिए रिजर्व हैं।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी।

हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी

BSF में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो 100 अंकों का होगा। जिसमें CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) या OMR आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के मल्टी चॉइस सवाल शामिल होंगे।

पेपर में कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। जो अंग्रेजी और हिंदी में दोनों में लिखे होंगे। इसके क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अप्लाई करने के लिए क्लिक करें

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 46 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 3 अप्रैल तक फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें 1 लाख 80,000 तक सैलरी दी जाएगी

वैकेंसी डिटेल्स

भारतीय खाद्य निगम द्वारा कुल 46 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) के लिए 26 और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के लिए 20 पद भरे जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

FCI में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM) के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों हर महीने 60,000 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 80,000 रुपए तक सैलरी दी जायगी।

योग्यता

  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AE) : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर न्यूनतम 05 वर्ष का काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर (EM): उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। E-3 या L-11 के ग्रेड में एक अनुरूप पद धारण करना या असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर न्यूनतम 05 वर्ष का काम करने का अनुभव होना चाहिए।

इन जिलों में होगी पोस्टिंग

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को जयपुर, दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, शिमला, लखनऊ, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, पंचकुला, बैंगलोर, अमरावती, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, भोपाल, पटना, रांची, भुवनेश्वर, शिलांग, ईटानगर, इंफाल, दीमापुर जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) ने असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर और यूथ ऑफिसर के 69 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 40 साल तक की उम्र के उमीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 13 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामपदों की संख्या

असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर

34

यूथ ऑफिसर

7

असिस्टेंट मिनरल इकोनॉमिस्ट (इंटेलिजेंस)

4

असिस्टेंट ओरे ड्रेसिंग ऑफिसर

22

रीजनल डायरेक्टर

1

असिस्टेंट कमिश्नर

1

एप्लिकेशन फीस

उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 25 रुपये देने होंगे। हालांकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

  • यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • One-time registration (OTR) लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल तैयार करें।
  • पोस्ट के लिए अप्लाई करें और अपनी डिटेल्स फिल करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जयपुर राजस्थान समेत देशभर में 5000 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 3 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 20,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 20 साल से कम 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपए फीस देनी होगी। हालांकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपए देने होंगे, जबकि पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देनी होगी।

सैलरी

देशभर में निकली वैकेंसी में किस ब्रांच में उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है। उसी के हिसाब से सैलरी मिलेगी। जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपए मिलेंगे। अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपए मिलेंगे। इसी तरह मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपए प्रति महीना तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में में निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Central Bank of India Apprentices Recruitment 2023 Apply Online for 5000 Post के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apply online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने साइंटिस्ट, अप्पर डिविजन क्लर्क, क्लर्क, एमटीएस जैसे 163 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट cpcb.nic.in. पर जाकर 31 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 18,000 से लेकर 1 लाख 70,000 तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • वैज्ञानिक ‘बी’- 62
  • सहायक विधि अधिकारी- 6
  • सहायक लेखा अधिकारी- 1
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक- 16
  • तकनीकी पर्यवेक्षक- 1
  • सहायक- 3
  • लेखा सहायक- 2
  • जूनियर तकनीशियन- 3
  • सीनियर लैब असिस्टेंट- 15
  • अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी)- 16
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)- 3
  • जूनियर लैब असिस्टेंट- 15
  • अपर श्रेणी लिपिक (एलडीसी)-5
  • फील्ड अटेंडेंट- 8
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)- 8

सैलरी

163 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए सैलरी दी जाएगी।

योग्यतापोलूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा देशभर में निकली वैकेंसी में दसवीं पास लेकर ग्रेजुएट कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकेंगे।

फीसभर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपए फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपए फीस देनी होगी।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Current Jobs के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद CPCB invites Applications for recruitment to the different posts in CPCB on Direct recruitment basis के लिंक पर जाएं।
  • अगले पेज पर Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्टाफ नर्स, महिला मल्टीटास्किंग कार्यकर्ता (एएनएम), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 4,792 पदों पर भर्ती निकली है।

जिसमें आवेदन के लिए बारहवीं पास उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ऑफिशियल वेबसाइट, esb.mp.gov.in पर जाकर 29 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 16 जून को रिटन टेस्ट होगा। जिसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

  • स्टाफ नर्स- 131
  • एएनएम- 2612
  • फार्मासिस्ट- 554
  • प्रयोगशाला सहायक, लैब टेक्नीशियन, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, टेक्निशियन असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट- 363
  • कनिष्ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर टेक्निशियन- 174
  • ओटी टेक्निशियन- 4
  • चेस्ट हेल्थ विजिटर- 4
  • ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट- 1
  • नेत्र सहायक- 10
  • ईसीजी टेक्निशियन- 9
  • सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी- 747
  • डेंटल टेक्निशियन- 9
  • प्रोस्थो टेक्नीशियन- 8
  • आर्थोपेडिक टेक्नीशियन- 3
  • स्पीच थेरेपिस्ट- 4
  • रेडियोथैरेपिस्ट टेक्नीशियन- 19
  • डायलिसिस टेक्निशियन- 1
  • एनेस्थीसिया टेक्नीशियन- 3
  • ड्रेसर, लैब सहायक, ओटी सहायक, पट्टी बंधक- 135
  • ईईजी टेक्नीशियन- 1

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

भर्ती प्रक्रिया के लिए 12वीं पास से लेकर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19 हजार 500 रुपए से लेकर 93 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस

उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपए ही है।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mp.gov.in पर जाएं।
  • मुख्य पेज पर रिक्रूटमेंट या करियर सेक्शन को चुनकर विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • अब MPPEB Paramedical Staff Recruitment 2023 आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ संलग्न करें।
  • निर्देशों के अनुसार माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र का निरीक्षण करें और त्रुटियों के मामले में सुधार करें।
  • अंतिम समीक्षा के बाद, विभाग को आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए MPPEB Recruitment Application Form 2023 की एक प्रति अपने पास रखें।
  • MPPEB Paramedical Staff Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन आवेदन

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने 710 पदों पर पटवारी (राजस्व) भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट उमीदवार 2 अप्रैल तक पंजाब अधीनस्थ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त या प्रतिष्ठित संस्थान से ऑफिस प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन या डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लिकेशन में पर्सनल कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में प्रासंगिक कार्य अनुभव होना जरूरी है।
  • उम्मीदवारों को अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक या पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा को पास किया हुआ होना चाहिए।

एज लिमिट
PSSSB पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 37 साल है। इस भर्ती में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल कैटेगरी : 1000 रुपये
  • SC/BC/Ex-Servicemen : 250 रुपये
  • पीडब्ल्यूडी : 500 रुपये

कैसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर 'ऑनलाइन एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Advt No 02/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

पोस्ट ऑफिस ने ऑर्डिनरी ग्रेड, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी, नॉन गजटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 27 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा

डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • लाइट और हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस।
  • मोटर मैकनिज्म की जानकारी होनी चाहिए।
  • लाइट और हैवी व्हीकल ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव।
  • 10वीं पास होना जरूरी।

सिलेक्शन प्रोसेस

स्टाफ कार ड्राइवर पद पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डिवीजन या यूनिट अलॉट की जाएगी।

सैलरी

स्टाफ कार ड्राइवर का वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार 19900-63200/+ और कई प्रकार के भत्ते होंगे।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक

भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अधीन भारतीय खेल प्राधिकरण में कोचिंग कैडर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत अलग-अलग 23 खेलों-विधाओं के लिए कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के कुल 152 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 60 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 मार्च तक खेल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • भारतीय खेल प्राधिकारण में कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित खेल में द्रोणाचार्य पुरस्कृत या ओलंपिक या सम्बन्धित खेलों में भाग लिया होना चाहिए।
  • या सम्बन्धित खेल में कोचिंग का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए।
  • सम्बन्धित खेल में 1 या 2 या 3 या 5 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) का अनुभव होना जरूरी है।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष / 50 वर्ष / 60 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर जाएं।
  • नौकरी सेक्शन में जाएं। सम्बन्धित भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन लिंक और ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर न्यू यूजर पंजीकरण करें।
  • रजिस्टर्ड लॉग-इन/ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।

कर्मचारी चयन आयोग ने 5369 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 34 हजार 500 रुपए से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सीनियर टेक्निकल सहायक
  • गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर
  • चार्जमैन
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट
  • सूचना असिस्टेंट
  • कैंटीन असिस्टेंट
  • हिंदी टाइपिस्ट
  • इन्वेस्टिगेटर
  • लेबोर्टरी अटेंडेंट
  • सीनियर साइंटिस्ट
  • जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।

आयु सीमा

कॉन्स्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 34 हजार 500 से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इस तरह करें अप्लाई

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
  • शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार

अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)

खबरें और भी हैं...