जयपुर में 25 नवंबर को दो महिलाओं व बच्चों को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात में फरार हथियार सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले हरमाड़ा थाना पुलिस चार लुटेरों को गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे एक देसी कट्टा, एक एयर गन, चाकू व बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की थी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पुलिस की गिरफ्त में आया हथियार सप्लायर नशा करता है। इसके लिए रुपयों की जरुरत होने पर उसने बदमाशों को सिर्फ 1500 रुपए में एक देशी कट्टा बेचा था, जो कि वह मध्यप्रदेश से लेकर आया था।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद जोशी (40) मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिले में आनंद नगर का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से जयपुर में वीकेआई स्थित रोड नंबर 17 पर रहता है। पिछले दिनों कुछ बदमाश हरमाड़ा में बालाजी विहार कॉलोनी स्थित अनिता देवी पंवार के मकान में घुस गए थे। नकाबपोश बदमाशों ने अनिता देवी, उनकी सास सुमित्रा देवी और दो बच्चों को देसी कट्टा, चाकू व एयरगन दिखाकर धमकाया। उनके हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। फिर बच्चों से अलमारी की चाबी लेकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूटकर भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज से हुई गैंग के मास्टरमाइंड की पहचान, पड़ोसी ही निकला
वारदात के बाद हरमाड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग में शामिल एक बदमाश आलोक मिश्रा को नामजद कर लिया। वह बालाजी कॉलोनी में ही रहता है। पुलिस ने मूल रुप से बिहार में गया जिले में खरखुरा निवासी आलोक मिश्रा उर्फ बाबा (25), चौमूं में दरगाह रोड निवासी मुकेश यादव (36) और चौमूं में भोजलावा ढाणी निवासी रामधन उर्फ रामू माली (32) को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तब सामने आया कि आलोक मिश्रा उर्फ बाबा को मध्यप्रदेश के रहने वाले विनोद जोशी ने डेढ़ हजार रुपए में देशी कट्टा उपलब्ध करवाया था। तब विनोद जोशी भी पकड़ा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.