NSUI द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार मांगा। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने पकोड़े तल, चाय और पानी पूरी बेचने के साथ ही बूट पॉलिश कर विरोध जताया।
NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से रोजगार का वादा कर सत्ता में आए थे। उनका दूसरा कार्यकाल शुरु हो गया है। लेकिन अब तक न तो युवाओं को रोजगार दिया गया, और ना ही कोई वादा पूरा किया गया है। बल्कि युवाओं के पास जो रोजगार थे, उन्हें भी छीना जा था है। देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। जिसकी वजह से पढ़े लिखे युवा भी चाय और पकौड़े बेचने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं करेंगे। तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही रितु बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। आज देश में युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसे में आज पढ़े-लिखे बेरोजगारों ने यूनिवर्सिटी के बाहर बैठे रोजगार की भीख मांगी है। ताकि प्रधानमंत्री के कानों तक हमारी आवाज पहुंचे और युवाओं को रोजगार मिल सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.