जयपुर में असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने फंदा लगाया:पिता बोले - बच्चा नहीं होने और दहेज के लिए पति-सास करते थे परेशान

जयपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी जयपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। घटना बजाज नगर थाना इलाके के एसबीआई क्वाटर्स की है। कमरे में पति सोता रहा और पत्नी ने फांसी लगा ली। सोमवार सुबह पति उठा तो पत्नी पंखे पर झूलती हुई नजर आई। पत्नी को उतारा और एसएमएस अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बजाज नगर स्थित एसबीआई क्वाटर्स का वह कमरा, जहां मेघा की लाश लटकी मिली। मेघा के पिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बजाज नगर स्थित एसबीआई क्वाटर्स का वह कमरा, जहां मेघा की लाश लटकी मिली। मेघा के पिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पड़ताल में सामने आया है कि शिवम निझावन और मेघा कौशल एसबीआई क्वाटर्स में रहते थे। शिवम निझावन भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पोस्टेड है। वहीं पत्नी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीतापुरा में पोस्टेड थी। जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने से पहले दोनों के बीच घर में झगड़ा हुआ था।

मैरिज ब्यूरो साइड से हुई थी जान-पहचान
एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय ने बताया कि शुरुआती जांच में झगड़े का कारण 4 साल से कोई बच्चा न होना है। साल 2018 में शिवम और मेघा की जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए मुलाकात हुई थी। इसके बाद उनकी अरेंज मैरिज हुई।

मार्च में दोनों पति-पत्नी दिल्ली से जयपुर शिफ्ट हो गए। दोनों के बीच बच्चे को लेकर आए दिन विवाद होता था। बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर दिल्ली से मेघा के पिता दुर्गेश सिंह भी जयपुर पहुंचे।

मेघा का पति शिवम निझावन। दोनों बजाज नगर इलाके के एसबीआई क्वाटर्स में रहते थे।
मेघा का पति शिवम निझावन। दोनों बजाज नगर इलाके के एसबीआई क्वाटर्स में रहते थे।

बेटा नहीं होने पर कर रहा था परेशान
दुर्गेश सिंह ने बजाज नगर थाने में दहेज प्रताड़ना समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। सिंह का आरोप है कि उनका दामाद और सास 4 साल से बेटा नहीं होने को लेकर उनकी बेटी को परेशान करते आ रहे थे। दहेज को लेकर भी आए दिन सास और पति परेशान करते थे। पति ने उसके अकाउंट से बिना बताए रुपए भी निकाल लिए थे। बजाज नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत मिली है, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा
एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय ने बताया कि मेघा के पिता की ओर से शिकायत दी गई है। इसके आधार पर जांच की जाएगी।

सुसाइड की कुछ और खबरें..

पंखे से लटका मिला 12वीं की छात्रा का शव:बिजनेसमैन पिता बोले- पिछले कुछ दिनों से एक लड़का कर रहा था परेशान

12वीं क्लास की छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। चुन्नी को फंदा बनाया गया था। परिवार के सदस्य सुबह घर से गए तब वह ठीक थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे लौटे तो उसका शव लटका मिला। पुलिस को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन कमरे से एक मोबाइल मिला है। छात्रा की मां का कहना है कि उसकी बेटी के पास मोबाइल नहीं था। मामला सीकर का है। उधर, छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि एक लड़का उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

अजमेर में 8वीं क्लास के स्टूडेंट ने लगाई फांसी, मां की साड़ी से बनाया फंदा

अजमेर में रविवार को 16 साल के स्टूडेंट ने घर पर मां की साड़ी से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बच्चे को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देख घर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची अलवर गेट थाना पुलिस ने बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस नाबालिग के सुसाइड को लेकर जांच में जुटी है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

खबरें और भी हैं...