बीएड डिग्रीधारियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली रीट-2020 के लेवल-1 के लिए बीएड डिग्रीधारक याचिकाकर्ता आवेदन कर सकेंगे। राजेंद्र सिंह चोटिया व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सीजे इंद्रजीत महांति व जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 फरवरी तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई एक मार्च को होगी।
इधर, हाईकोर्ट के आदेश की पालना में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी बीएडधारकों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि 19 फरवरी तक बढ़ाने के आदेश दए। आवेदन 20 फरवरी तक किए जा सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि जिन बीएड योग्यताधारियों ने लेवल-2 के लिए आवेदन कर दिया है, वे शुल्क के अंतर की राशि 200 रु. जमा कराकर अपना पंजीकरण दोनों लेवल के लिए संशोधित करा सकेंगे। बता दें कि रीट के लिए अब तक रिकॉर्ड 13.80 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
चयन बोर्ड से खुशखबर
कृषि पर्यवेक्षकों के 882 पदों पर भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में बेरोजगारों को पहली खुशखबर दी। बोर्ड ने 882 पदों पर कृषि पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पूर्व आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली भर्ती है।
चयन बोर्ड ने 2018 के बाद यह भर्ती निकाली है। तीन साल पहले भी 1832 पदों पर कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती की गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.