SMS स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाते 38 पकड़े:क्रिकेट ट्रॉफी मैच पर लगा रहे थे सट्‌टा, करोड़ों रुपए का लेन-देन मिला

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ज्योति नगर थाना पुलिस ने SMS स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्‌टा लगाते 38 लोगों को पकड़ा - Dainik Bhaskar
ज्योति नगर थाना पुलिस ने SMS स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्‌टा लगाते 38 लोगों को पकड़ा

जयपुर पुलिस ने SMS स्टेडियम में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाते 38 सटोरियों को शुक्रवार रात पकड़ा है। ये सटोरिए SMS स्टेडियम में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी मैच पर सट्‌टा लगाते मिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपए का सट्‌टा हिसाब-किताब जब्त किया है।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में CST को सूचना मिली कि SMS स्टेडियम सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी मैच चल रहा है। क्रिकेट मैच में स्टेडियम में काफी सटोरिए बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर CST, DST साउथ, ज्योति नगर और विधायकपुरी थाने की टीम बनाई गई।

शुक्रवार रात करीब 2 घंटे तक रैकी करके स्टेडियम में ऑनलाइन सट्‌टा लगाने वालों को चिन्हित किया। क्रिकेट ट्रॉफी मैच पर सट्टा लगाते मिले 38 जनों को पकड़ा गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से ज्योति नगर थाने में पूछताछ कर तस्दीक की जा रही है। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि आरोपी यहां बैठकर किससे जुड़े हुए थे। आरोपियों के पास मैच के लाखों रुपए का हिसाब मिला है। जबकि इससे पहले का करोड़ों रुपए की हिसाब मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान के अलावा हरियाण, दिल्ली व यूपी के रहने वाले है। ज्योति नगर थाने में देर रात तक आरोपियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।