• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Bjp Mla Meeting In Jaipur, Decision Will Be Taken In The Meeting Of The Legislature Party, The Core Committee Will Make An Election Strategy

राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष:सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया, भास्कर ने पहले ही बता दिया था राठौड़ का प्रमोशन पक्का

जयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

BJP ने राजेंद्र राठौड़ को अपना नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। रविवार को बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की BJP मुख्यालय में बैठक के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे इसकी घोषणा की गई।

सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। राजेंद्र राठौड़ ने कहा- मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ता को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। नई जिम्मेदारी सौंपी है।

इस दौरान वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।

सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले विधायक दल की बैठक के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल नाराज होकर चले गए। हालांकि वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद वे लौट आए। इधर, चूरू से आए राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी भी की।

अब देर शाम बीजेपी राजस्थान कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजया रहाटकर भी मौजूद रहेंगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा- पार्टी हाईकमान और विधायक स्तर पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर निर्णय हो चुका है। इसके साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को किस तरह हराना है, इस पर भी चिंतन और मनन किया जाएगा।

चूरू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पुजारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे।
चूरू जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पुजारी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे।
बीजेपी के नेता और विधायक पार्टी कार्यालय पहुंचे।
बीजेपी के नेता और विधायक पार्टी कार्यालय पहुंचे।

शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल की सेवा भारती भवन में बैठक हुई थी।

इसमें राजस्थान में होने वाले संगठनात्मक बदलाव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दो दिन में नया नेता प्रतिपक्ष बनने का दावा किया था।

चंद्र प्रकाश जोशी ने राजेंद्र राठौड़ के बता दिया था नेता प्रतिपक्ष

सीपी जोशी की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार रात 11.11 बजे राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बताया गया था।
सीपी जोशी की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार रात 11.11 बजे राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बताया गया था।

इससे पहले शुक्रवार रात बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश (सीपी) जोशी ने एक ट्वीट किया था। इसमें राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बता दिया था। हालांकि कुछ ही देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिया था। इस ट्वीट से सियासी हलकों में नई चर्चा शुरू हो गई थी।

राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बताने की पोस्ट वायरल होने के बाद सीपी जोशी ने अपने ट्वीट को डिलीट किया। रात 11.30 बजे पर नई पोस्ट की। उसमें राजेंद्र राठौड़ को उपनेता प्रतिपक्ष बताया गया।
राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बताने की पोस्ट वायरल होने के बाद सीपी जोशी ने अपने ट्वीट को डिलीट किया। रात 11.30 बजे पर नई पोस्ट की। उसमें राजेंद्र राठौड़ को उपनेता प्रतिपक्ष बताया गया।

बता दें कि बीजेपी ने 12 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बना दिया था। इसके बाद से ही राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली चल रहा था।

ये भी पढ़ें...

राजेंद्र राठौड़ का प्रमोशन पक्का, बनेंगे नेता प्रतिपक्ष:अब इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए जोर लगाएगा वसुंधरा-पूनिया खेमा

भारतीय जनता पार्टी में लगभग दो महीने से खाली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए चेहरे की खोज की चर्चाओं पर विराम लगने वाला है। अब तक उप नेता प्रतिपक्ष रहे और विधानसभा में बीजेपी के संकटमोचक नेता राजेंद्र राठौड़ को प्रमोट कर नेता प्रतिपक्ष बनाने पर करीब-करीब सहमति बन गई। भाजपा नेताओं और संघ ने गत शुक्रवार को पूरे दिन मंथन के बाद राठौड़ के नाम पर सहमति बना ली है। BJP और संघ पदाधिकारियों के बीच सेवा सदन में मंथन में 4 नेताओं के नामों पर चर्चा की गई। जिसमें राठौड़ का नाम फाइनल किया गया। (पूरी खबर पढ़ें)