पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरनास्थल से गायब हुए वीरांगना मंजू जाट का 60 घंटे बाद वीडियो सामने आया है। वीडियो जयपुर के हरमाड़ा का है। वीरांगना को पुलिस ने प्लाॅट नम्बर 26 आनंद विहार हरमाड़ा में नजरबंद किया हुआ है।
जिस जगह पर मंजू जाट मौजूद है, उस कॉलोनी में चारों तरफ पुलिस तैनात की गई है। मंजू ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है। कई बार पूछने के बाद भी वह कुछ नहीं बोल पा रही है। वह सदमे में बताई जा रही है।
दरअसल, पुलवामा हमले में शहीद रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट दो अन्य वीरांगनाओं सुंदरी देवी गुर्जर और मधुबाला मीणा के साथ जयपुर में धरने पर बैठी थीं। 9 मार्च की देर रात 3 बजे पुलिस ने तीनों वीरांगनाओं को जबरदस्ती धरना स्थल से हटा दिया था। मंजू को धरना स्थल से उठाकर पुलिस ने उनके गांव गोविंदपुरा बासड़ी छोड़ा था। फिर उन्हें अमरसर पीएचसी में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद से मंजू जाट का कोई अता-पता नहीं था। घरवाले पुलिस पर आरोप लगा रहे थे। रविवार को मंजू का एक वीडियो सामने आया है।
इधर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो किरोड़ी की तबीयत ठीक है। वे लोगों से भी मिल रहे हैं। रविवार सुबह बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे। अरुण सिंह शाम को किरोड़ीलाल मीणा से मिलने एसएमएस अस्पताल गए। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस शनिवार को प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों की तलाश में जुटी है। पुलिस 12 से ज्यादा वीडियो की मदद से इन्हें ट्रेस करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी फोन पर किरोड़ीलाल मीणा से तबीयत के बारे में जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी एसएमएस अस्पताल जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
किरोड़ी लाल मीणा का मेडिकल बुलेटिन
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा ने बताया- किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत पहले से काफी ठीक है। हाथ पैर में सुन्न और दर्द की शिकायत थी। जिस पर उनकी जांच की गई है। रिपोर्ट आना बाकी है। वह आराम से बात कर रहे हैं। कुछ जांच रिपोर्ट अभी तक पेंडिंग है। इस पर भी काम किया जा रहा हैं।
पुलिस वाहनों पर पथराव करने वालों की तलाश शुरू
बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया था। इसमें कई लोग घायल भी हुए थे। पुलिस के हाथ में कुछ वीडियो लगे हैं। जिस में युवक पुलिस के वाहनों पर पथराव कर रहे हैं। इनकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह पर दबिश दे रही हैं। पुलिस के पास एक दर्जन से अधिक वीडियो फुटेज हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया- प्रदर्शन के दौरान कई उपद्रवियों ने पथराव किए हैं। जिसमें कुछ ने सरकारी वाहनों को भी तोड़ा है। पुलिस के पास इन बदमाशों के वीडियो फुटेज है। जिस के आधार पर प्रदर्शन करने वाले नेताओं से इन युवकों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कुछ युवकों की पहचान हो चुकी है।
यह है मामला
पुलवामा के शहीदों की पत्नियां मंजू जाट,सुंदरी देवी, मधुबाला मीणा पिछले एक हफ्ते से कांग्रेस नेता सचिन पायलट के निवास के बाहर धरना दे रही थीं। पुलिस ने गुरुवार रात तीन बजे इन्हें जबरदस्ती धरनास्थल से उठाकर एंबुलेंस में उनके गांव पहुंचा दिया। भाजपा सांसद किरोड़ीलाल जब शुक्रवार को शहीदों की पत्नियों से मिलने जा रहे थे तो उन्हें रोक लिया गया। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वीरांगनाओं की मांगें
पुलवामा शहीदों की पत्नियां मंजू जाट और सुंदरी देवी अपने देवर के लिए सरकारी नौकरी मांग रही हैं। सरकार का तर्क है कि देवर को सरकारी नौकरी देने का नियमों में प्रावधान नहीं है। शहीद हेमराज मीणा की पत्नी की मांग है कि सांगोद चौराहे पर भी उनकी मूर्ति लगाई जाए। एक स्कूल का नामकरण शहीदों के नाम पर करें। शहीदों की पत्नियों ने अब बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की मांग भी जोड़ ली है।
खाचरियावास बोले- किरोड़ी का बीजेपी वालों जितना साथ तो मैं ही दे दूंगा
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का 11 मार्च की शाम सांसद किरोड़ीलाल से मिलने के बाद दिया बयान सियासी हलकों में चर्चा का कारण बन गया है। खाचरियावास ने कहा था कि बीजेपी वाले मन से इनके साथ नहीं है। जितना साथ डॉ. किरोड़ी का बीजेपी वाले देंगे, उतना तो मैं ही दे दूंगा। बीजेपी वाले पहले इनके साथ क्यों नहीं आए?
किरोड़ी असली डॉक्टर, नकली नहीं
खाचरियावास ने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा असली डॉक्टर हैं,नकली वाले नहीं। पहले इलाज करते थे,बाद में राजनीति में आए। गरीबों का इलाज करते थे तो लोगों ने विधायक बनवा दिया। डॉक्टर साहब के मान-सम्मान पर कोई ठेस नहीं पहुंचने देंगे। मैंने तो छात्र जीवन से इनको देखा है।
ये भी पढ़ें-
1. गहलोत से मिली वीरांगनाएं बोलीं- देवर को नौकरी वाहियात मांग
पुलवामा शहीदों की तीन वीरांगनाओं को जबरन धरने से उठाने और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुई पुलिस बदसलूकी के मुद्दे पर सियासी वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को सीएम हाउस पर शेखावाटी और मारवाड़ क्षेत्र से आई वीरांगनाओं से मुलाकात की। गहलोत ने वीरांगनाओं और उनके बच्चों से बातचीत की। (पूरी खबर के लिए क्लिक करें)
2. भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा हिरासत में, तबीयत बिगड़ी:बोले- पुलिस ने मारने की कोशिश की; सड़कों पर उतरे समर्थक, हाईवे जाम
पुलवामा शहीदों की पत्नियों के धरने को जबरन खत्म करने के बाद अब पुलिस ने भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं है। इधर, पुलिस पर मीणा ने हाथापाई का आरोप लगाया है। (पूरी खबर के लिए क्लिक करें)
3. पुलिस से भिड़ीं सांसद, हाथ टूटा- बेहोश:शहीदों की पत्नियों से मिलने पहुंची थीं; SP से बोलीं- जवानों ने मेरे साथ बदतमीजी की
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरने पर बैठीं तीन शहीदों की पत्नियों को जबरन घर पहुंचाने और एक को हॉस्पिटल में एडमिट कराने का विवाद गहराता जा रहा है। जयपुर में जहां भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा एक शहीद की पत्नी से मिलने को लेकर पुलिस से उलझ गए। (पूरी खबर के लिए क्लिक करें)
4. शहीदों की पत्नियों से बदसलूकी, विरोध में पुलिस पर पथराव:भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरसाए पत्थर, विधायक पुलिस के पैरों में लेटे
जयपुर में शहीदों की पत्नियों से बदसलूकी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान विधायक मदन दिलावर पुलिस जवानों के पैरों में लेट गए। बैरिकेड पार करने के प्रयास में प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के पैर में चोट लग गई। करीब ढाई घंटे के प्रदर्शन के बाद भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दीं। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने विद्याधर नगर ले जाकर छोड़ दिया। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.