सरकार के खिलाफ 8 दिनों से धरने पर बैठे किरोड़ीलाल:BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिया समर्थन, बोले - CBI जांच कराए CM गहलोत

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया। - Dainik Bhaskar
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया।

राजस्थान सरकार के खिलाफ पिछले 8 दिनों से धरना दे रहे सांसद किरोडी लाल मीणा को पकड़ने के लिए भारी पुलिस जाब्ता मंगलवार रात धरना स्थल पहुंचा। जहां युवाओं की भीड़ देख पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार चाहे मुझे जेल में ही क्यों ना भेज दे। मैं झुकने या धरने वाला नहीं हूं। हम तब तक यही बैठे रहेंगे जब तक हमारी चारों मांगे पूरी नहीं हो जाती है।

मंगलवार रात धरना स्थल पहुंचा पुलिस जाब्ता।
मंगलवार रात धरना स्थल पहुंचा पुलिस जाब्ता।

इससे पहले मीणा को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन मिल गया है। मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया किरोड़ी लाल से मिलने धरना स्थल पहुंचे। जहां पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 16 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री दोषियों पर कार्रवाई की जगह लीपापोती करने में जुटे हैं। जिससे राजस्थान की लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है। इसलिए पेपर लीक प्रकरण की सिर्फ सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही युवाओं को न्याय मिल सके।

सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के मंत्री और विधायक भी पेपर लीक प्रकरण में शामिल है। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में अपनी सरकार को पेपर लीक प्रकरण में क्लीन चिट दे दिया। जिसकी वजह से अब पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसलिए इस मामले में सिर्फ सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। मीणा ने कहा कि मैंने जयपुर में पेपर लीक प्रकरण के बाद मीडिया के सामने दोषियों की जानकारी दी थी। लेकिन उसके बाद ही दोषी विदेश भाग गए। जिन्हें पकड़ने की जगह सरकार के मंत्री और अधिकारी लीपापोती में जुटे हैं। ऐसे में अब हमारी 4 सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ मंगलवार को सांसद किरोड़ी लाल के समर्थन में पहुंचे धरना स्थल।
पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ मंगलवार को सांसद किरोड़ी लाल के समर्थन में पहुंचे धरना स्थल।

दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 8 दिनों से जयपुर के आगरा रोड़ पर धरने पर बैठे हैं। रविवार को सांसद मीणा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में सरकार के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे। वहीं इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावत समेत सैकड़ो युवा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे।

विधायक नरपत सिंह राजवी ने भी दिया किरोड़ी लाल मीणा को समर्थन।
विधायक नरपत सिंह राजवी ने भी दिया किरोड़ी लाल मीणा को समर्थन।

इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। जिससे प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाहरी राज्यों के बेरोजगार राजस्थान में सरकारी नौकरी में लग रहे हैं जिसे राजस्थान के युवाओं का हक छिन रहा है। CM अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी को भूल सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। ऐसे में जब तक प्रदेश के युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो जातीं, मैं यहीं धरने पर बैठा रहूंगा।

किरोड़ी लाल मीणा की प्रमुख मांग

  • रीट, कॉन्स्टेबल, RAS समेत 16 भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक हुए हैं। जिनसे 50 लाख से ज्यादा युवाओं का भविष्य असमंजस की स्थिति में आ गया है। ऐसे में इन सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाई जाए।
  • राजस्थान में सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों के युवाओं को तरजीह मिल रही है। जिसकी वजह से ही प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में प्रदेश में सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवाओं को ही 95% तक आरक्षण दिया जाए।
  • 28000 CHA संविदा कर्मियों को फिर से नौकरी पर बहाल किया जाए। इसके साथ ही सभी सरकारी विभागों में रिक्त चल रहे लाखों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
  • राजस्थान में भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे राज्यों की फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे रोकने के लिए प्रभावी रणनीति के तहत कार्रवाई की जाए।