राजस्थान सरकार के खिलाफ पिछले 8 दिनों से धरना दे रहे सांसद किरोडी लाल मीणा को पकड़ने के लिए भारी पुलिस जाब्ता मंगलवार रात धरना स्थल पहुंचा। जहां युवाओं की भीड़ देख पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सरकार चाहे मुझे जेल में ही क्यों ना भेज दे। मैं झुकने या धरने वाला नहीं हूं। हम तब तक यही बैठे रहेंगे जब तक हमारी चारों मांगे पूरी नहीं हो जाती है।
इससे पहले मीणा को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन मिल गया है। मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया किरोड़ी लाल से मिलने धरना स्थल पहुंचे। जहां पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 16 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री दोषियों पर कार्रवाई की जगह लीपापोती करने में जुटे हैं। जिससे राजस्थान की लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है। इसलिए पेपर लीक प्रकरण की सिर्फ सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही युवाओं को न्याय मिल सके।
सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के मंत्री और विधायक भी पेपर लीक प्रकरण में शामिल है। इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में अपनी सरकार को पेपर लीक प्रकरण में क्लीन चिट दे दिया। जिसकी वजह से अब पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसलिए इस मामले में सिर्फ सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। मीणा ने कहा कि मैंने जयपुर में पेपर लीक प्रकरण के बाद मीडिया के सामने दोषियों की जानकारी दी थी। लेकिन उसके बाद ही दोषी विदेश भाग गए। जिन्हें पकड़ने की जगह सरकार के मंत्री और अधिकारी लीपापोती में जुटे हैं। ऐसे में अब हमारी 4 सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 8 दिनों से जयपुर के आगरा रोड़ पर धरने पर बैठे हैं। रविवार को सांसद मीणा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में सरकार के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे। वहीं इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावत समेत सैकड़ो युवा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे।
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। जिससे प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाहरी राज्यों के बेरोजगार राजस्थान में सरकारी नौकरी में लग रहे हैं जिसे राजस्थान के युवाओं का हक छिन रहा है। CM अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी को भूल सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। ऐसे में जब तक प्रदेश के युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो जातीं, मैं यहीं धरने पर बैठा रहूंगा।
किरोड़ी लाल मीणा की प्रमुख मांग
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.