जयपुर में दोस्त ने की युवक की हत्या!:मोबाइल रिपेयर कराने पर मिली कॉल रिकॉर्डिंग

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जवाहर सर्किल इलाके में युवक लोकेश की मौत के मामले में दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। (फाइल फोटो )

जयपुर में एक युवक की मौत के 3 महीने बाद हत्या का मामला दर्ज हुआ है। तीन महीने पहले उसका शव रेलवे ट्रेक के पास पड़ा मिला था। मृतक के टूटे मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग के आधार पर दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार रात मर्डर का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SHO राधारमन गुप्ता ने बताया कि खेतडी झुंझुंनू निवासी धर्मपाल ने मामा लोकेश (31) के मर्डर का मामला दर्ज करवाया है। जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में लोकेश रहकर पास ही एक होटल में वेटर का जॉब करता था। 11 जून की रात करीब 10 बजे मालवीय नगर रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। लाश के पास लोकेश का टूटा हुआ मोबाइल भी पड़ा मिला था।

परिजनों ने लगाया दोस्त पर हत्या का आरोप
मृतक के मामा धर्मपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि लोकेश की उसके दोस्त राजू ने हत्या की है। लोकेश की लाश के पास उसका टूटा हुआ मोबाइल पड़ा मिला था। मोबाइल को रिपेयर करवाया तो उसमें कॉल रिकॉर्डिंग मिली। होटल में साथ काम करने वाले दोस्त राजू के मौत से पहले लोकेश को जान से मारने की धमकी देने की रिकॉर्डिंग मिली है। उसी शाम करीब 7 बजे लोकेश को कॉल कर राजू ने होटल से बाहर बुलाया था। कहीं चाय पीने चलने की कहकर अपने साथ ले गया था। रात करीब 10 बजे राजू ने होटल आकर भांजे बृजेश को लोकेश की लाश रेलवे ट्रैक के पास पड़ी होना बताया था। मोबाइल रिकॉर्डिंग मिलने पर परिजनों ने मौत के तीन महीने बाद लोकेश के मर्डर का मामला दर्ज करवाया।