पति बोला- तुम जिंदगी की फांस, पत्नी ने तेजाब पिया:पिता को कॉल कर कहा था- पति के अवैध संबंध, कहता है नौकरानी की तरह रहो

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जयसिंहपुरा खोर इलाके में तेजाब पीकर पूनम शुक्ला ने सुसाइड कर लिया। वह पति की प्रताड़ना से तंग आ गई थी। - Dainik Bhaskar
जयसिंहपुरा खोर इलाके में तेजाब पीकर पूनम शुक्ला ने सुसाइड कर लिया। वह पति की प्रताड़ना से तंग आ गई थी।

'तुम मेरी सबसे बड़ी दुश्मन हो। मेरी जिदंगी में तुम एक फांस की तरह फंसी रहोगी। मैं अब तुमसे कभी भी पति-पत्नी के रुप में संबंध स्थापित नहीं करुंगा। तुम नौकरानी की तरह जीवन बिताओ।'

पति की इस तरह की बातों से आहत होकर जयपुर में एक महिला ने तेजाब पीकर सुसाइड कर लिया। वह अपने पति के दूसरी लड़की से अवैध संबंध और उसे प्रताड़ित करने से भी दुखी थी।

बेटी के सुसाइड के बाद जयसिंहपुरा खोर थाने में मृतका के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। SI सतीश चंद ने बताया कि त्रिवेणी नगर जयसिंहपुरा खोर निवासी पूनम शुक्ला (32) ने सुसाइड किया है। वह अपने पति नीरज (37) और बेटे विपुल (12) के साथ यहां रहती थी। पति नीरज एक शॉप पर जॉब करते हैं, जबकि बेटा विपुल 8वीं क्लास में पढ़ता है। 27 अक्टूबर की रात करीब पौने 12 बजे पूनम ने घर पर तेजाब पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। 28 अक्टूबर को सुबह करीब 9:30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मेडिकल सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पूनम की मौत की सूचना पीहर पक्ष को दी गई। पीहर पक्ष के जयपुर आने के बाद पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।

पति प्रताड़ित करता, दूसरी लड़की से संबंध
इटावा उत्तर प्रदेश निवासी रविन्द्र मिश्रा (57) ने बेटी पूनम को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 29 अप्रैल 2007 को पूनम की शादी नीरज से हुई थी। शादी के 6 सालों तक सब सही चल रहा था। इसके बाद नीरज ने बेटी पूनम को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

जयसिंहपुरा खोर में रहने वाली पूनम ने घर पर तेजाब पीकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।
जयसिंहपुरा खोर में रहने वाली पूनम ने घर पर तेजाब पीकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।

आरोप है कि नीरज कहता था कि तुम्हारे पिताजी ने शादी में मुझे कुछ नहीं दिया है। आए दिन बेटी को परेशान करता था। बेटी ने बताया था, 'नीरज के किसी अन्य लड़की से भी संबंध भी हो गए। मुझसे किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखते हैं।' ये बात बताने पर हमने बेटी को समझाया था कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। सास-सुसर को इस बारे में बताया तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

दो दिन पहले किया था कॉल
पिता रविन्द्र का आरोप है कि सुसाइड से दो दिन पहले बेटी पूनम ने उन्हें कॉल किया था। बेटी ने कॉल कर बताया कि नीरज उसी लड़की के साथ कहीं गए हैं। मुझसे कहते हैं कि तू नौकरानी है और नौकरानी की तरह रहा कर। हमने बेटी को दीपावली के बाद जयपुर आने की बात कहकर शांत रहने को कहा। घरवालों की प्रताड़ना से तंग होकर उसने ऐसा कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें

जयपुर में महिला फंदे पर लटकी, 20 लाख मांगे थे:बहन को फोन कर बोली- जीजी, ये लोग मुझे बहुत परेशान करते हैं

जयपुर में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले बहन को कॉल कर बोली थीं- जीजी, ये लोग मुझे बहुत परेशान करते है, मैं अब जीना नहीं चाहती। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने मंगलवार को ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

जुआरियों के साथ था पति, पत्नी की लाश मिली: दीपावली के दिन से लापता थी महिला, जिस स्कूटी पर गई वो भी गायब

दीपावली के दिन पति को जुआरियों के साथ देखा तो पत्नी को गुस्सा आ गया। घर आने पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। नाराज होकर महिला घर से स्कूटी लेकर निकल गई। घर वाले महिला को ढूंढते रहे। आज सुबह महिला की लाश मिली। मामला बीकानेर के नयाशहर का है। (पूरी खबर पढ़ें)