सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र और राज्य सरकार के 3 विभागों में वैकेंसी निकली है। इनमें राजस्थान में फूड इंस्पेक्टर के 200, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 465 और परमाणु ऊर्जा विभाग में 239 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) के 200 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योग्यता
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान में पीजी की डिग्री और चिकित्सा डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होनई चाहिए।
फीस
अनारक्षित बीसी ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ईडब्ल्यूएस बीसी ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को 250रुपए फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपए फीस देनी होगी।
सैलरी
राजस्थान में RPSC द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने L-11 ग्रेड-पे (50,800) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस रिटन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट में राजस्थान का सामान्य ज्ञान और संबंधित सब्जेक्ट से रिलेटेड ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम में 150 नंबर्स का होगा। जिसके लिए कैंडिडेट को 2.30 घंटे का वक्त दिया जाएगा। इसके साथ ही गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
आयु सीमा
200 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। जबकि अधिकतम 40 साल की उम्र तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा मे राहत दी जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
वहीं महिला कैंडिडेट को 10 साल तक की छूट दी जाएगी। जबकि सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट को 5 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में किसी भी उम्र की विधवा महिला को शामिल होने की छूट दी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
RPSC द्वारा की जा रही फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर नॉन जनरल कैटेगरी के 182 और टीएसपी क्षेत्र के 18 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
ऐसे करें अप्लाई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 465 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
देशभर में कुल 465 पदों पर भर्ती होगी
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन
शैक्षणिक योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए कैंडिडेट्स का 18 से 24 साल की उम्र का होना जरुरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
465 पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक देखने के लिए क्लिक करें
भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में वैकेंसी निकली है। जिसके तहत भारतीय यूरेनियम निगम में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), टर्नर, मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक समेत 239 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार UCIL की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
यूसीआईएल में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
18 से 25 साल।
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार @ucil.gov.ing> पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.