राजस्थान की लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को वनरक्षक भर्ती परीक्षा (रिटन) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके तहत 2646 पदों के लिए 15 हजार 728 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। इन्हें फिजिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। इनमें नॉन टीएसपी के 2167 और टीएसपी के 479 पद हैं। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
राजस्थान में 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को चार पारियों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश भर के 16 लाख 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर लीक हो गया था। पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर रद्द करते हुए 11 दिसंबर को फिर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इसके बाद 21 दिसंबर को सरकार ने संशोधित विज्ञप्ति जारी करते हुए वनरक्षक के 346 पदों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अब 2646 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट होगा।
शारीरिक मापदंड और दक्षता
SC कैटेगरी
पैदल चाल परीक्षण
फिजिकल स्किल टेस्ट-पुरुष
फिजिकल स्किल टेस्ट- महिला
मेडिकल फिटनेस और चरित्र प्रमाण
मेंटली और फिजिकली फिटनेस के लिए सीएमएचओ या मेडिकल ज्यूरिस्ट की ओर से जारी फिटनेस प्रमाण पत्र। स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल या शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र। साथ ही, दो उत्तरदायी व्यक्तियों की ओर से कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी पेश करने होंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.