राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HPCL) ने राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 142 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) ने 142 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत ई1, ई2, ई3, ई5 और ई6 ग्रेड में भर्ती की जाएगी। इनमें से 142 रिक्तियों में से 67 पद E1 ग्रेड के लिए हैं। 68 E2 ग्रेड के लिए हैं। 47 E3 ग्रेड के लिए हैं। 4 E5 ग्रेड के लिए हैं। इसी तरह 6 E6 ग्रेड के पदों पर भर्ती की जाएगी।
फीस
आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 40 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को मेडिकल, टीएडीए सहित कई सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऐसे होगा सिलेक्शन
राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में इंजीनियर के 142 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके बाद विभाग टोटल नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इनमें सबसे अधिक नंबर लाने उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.