जयपुर में 4 साल की बच्ची से रेप:अकेला खेलता पाकर घर में घुसकर पकड़ा, परिजन पकड़ने आए तो छोड़कर भागा

जयपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मालवीय नगर इलाके में 4 साल की मासूम से रेप मामले में आरोपी पप्पू गिरफ्तार। - Dainik Bhaskar
मालवीय नगर इलाके में 4 साल की मासूम से रेप मामले में आरोपी पप्पू गिरफ्तार।

जयपुर में 4 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। कॉलेज वर्कर ने बच्ची को अकेला पाकर जबरदस्ती की। रोने की आवाज सुनकर परिजन ने बाहर आकर पकड़ा चाहा, तो आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग निकला। मालवीय नगर थाना पुलिस ने रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

SHO धर्मराज चौधरी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में आरोपी पप्पू लाल रैगर (50) निवासी रैगरों का मोहल्ला नया बगराना कानोता को गिरफ्तार किया गया है। वह मालवीय नगर स्थित एक कॉलेज में जॉब करता है। शुक्रवार दोपहर को वह कॉलेज के पास ही घूम रहा था। इस दौरान उसे एक 4 साल की बच्ची खेलती हुई दिखी। गंदी निगाह डालते हुए आरोपी पप्पू लाल ने उसे घर के अंदर पकड़ लिया।

उसके साथ गलत हरकत और छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकल आए। परिजन पकड़ने भागे तो बच्ची को छोड़कर आरोपी पप्पू वहां से भाग निकला। बच्ची से हैवानियत का पता चलने पर लोगों में हंगामा मच गया। आरोपी के बारे में पता करने पर पास ही कॉलेज में जॉब करने का पता चला। पीड़ित परिजनों ने मालवीय नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शनिवार दोपहर दबिश देकर आरोपी पप्पू लाल को गिरफ्तार कर लिया।