दाल मिलों की लिवाली कमजोर हाेने से शनिवार काे जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट रही। लेकिन दाल-दलहन के भावों में बदलाव नहीं हुआ। दूसरी तरफ, कांडला पाेर्ट पर पाम ऑयल के भाव 100 रुपए क्विंटल घटाकर बाेले गए। इसके चलते सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल नरम हाे गया। अन्य खाद्य तेलाें के भाव पड़े रहे। सामान्य कारोबार से अनाज, ग्वार सीड और चीनी के भाव स्थिर रहे।
अनाज: गेहूं मिल डिलीवरी 2350-2360, गेहूं दड़ा 2250-2300, मक्का लाल 2550-2600, बाजरा 2000-2025, ज्वार पीली 2100-2150, नया जौ लूज 2800-3075 रुपए प्रति क्विंटल। गुड़-चीनी: चीनी 3710-3875, गुड़ 3250-3500 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। दाल-दलहन: मूंग मिल डिलीवरी 6000-7000, मोठ 7000-7500, चौला 4000-4500, उड़द 6000-6500, चना जयपुर लाइन 4950-5150, मूंग मोगर 8500-9000, मूंग छिलका 7500-8500, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 8500-9000, चना दाल मीडियम 5700-5750, चना दाल बोल्ड 6150-6200 रुपए प्रति क्विंटल। तेल-तिलहन: सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 7350-7355, सरसों कच्ची घाणी तेल 15400, कांडला पोर्ट पाम 1590, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 16000, काेटा साेया रिफाइंड 15950, गुजरात मूंगफली तेल 16000-16100 रुपए प्रति क्विंटल। ग्वार व ग्वारगम: ग्वार जयपुर लाइन 6000-6100, ग्वारगम जोधपुर 11800 रुपए प्रति क्विंटल।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.