बी 2 बाईपास चौराहे पर बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था:चौराहे को सिग्नल फ्री बनाने के लिए किया जा रहा निर्माण कार्य

जयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बी-2 बाईपास चौराहे को सिग्नल-फ्री बनाने के लिए काम किया जा रहा हैं। इस निर्माण कार्य के दौरान बी-2 बाईपास चौराहा पर यातायात के संचालन हेतु विशेष यातायात व्यवस्था की गई हैं। जिससे हल्के चौपहिया और दोपहिया वाहनों के अलावा भारी वाहनों के लिए अगल व्यवस्था की गई हैं। डीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को कल से परेशानी ना हो इसके लिए वह अपने मार्ग को ध्यान से चुने। जिससे की वह बिना कारण के जाम और अन्य परेशानी से निजाम पा सके।

हल्के चौपहिया-दोपहिया वाहनों हेतु विशेष मार्ग

जवाहर सर्किल, सांगानेर, द्वारका दास चौराहा की तरफ से बी-2 बाईपास चौराहा पर आने वाला यातायात यथावत रहेगा। दुर्गापुरा की तरफ से सांगानेर की ओर जाने वाले सामान्य यातायात ( हल्के चौपहिया / दुपहिया वाहन ) को आवश्यकतानुसार आश्रम मार्ग से डायवर्ट कर जवाहर सर्किल, जवाहर सर्किल के सामने से टर्मिनल 3 कट जवाहर सर्किल, सिद्धार्थ नगर चौराहा, तारों की कूंट होकर सांगानेर की तरफ संचालित किया जायेगा ।

भारी वाहन ट्रक और ट्रेलर के लिए विशेष व्यवस्था

अजमेर की तरफ से आकर टोंक, कोटा, आगरा, दौसा की तरफ जाने वाले भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थान जा सकते हैं। अजमेर की तरफ से आकर दिल्ली, सीकर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का संचालन यथावत रहेगा। मुहाना मंडी, रिको ओद्यौगिक क्षेत्र में आने एवं जाने वाले भारी वाहन प्रधान वाटिका चौराहा से बी-2 बाईपास चौराहा की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये भारी वाहन न्यू सांगानेर रोड से बदरवास तिराहा, 200 फुट चौराहा का उपयोग कर अपने स्थान तक जा सकेंगे।

टोंक, कोटा की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन को अजमेर, दिल्ली एवं आगरा की तरफ जाना है वो भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थान तक जा सकेंगे। सीतापुरा ओद्यौगिक क्षेत्र में आने वाले वाहनों का प्रवेश इण्डिया गेट से आगे टोंक रोड पर निषेध रहेगा। आगरा की तरफ से आकर टोंक, कोटा, अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग कर अपने गन्तव्य स्थान जा सकेंगे। जगतपुरा एवं महल रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जगतपुरा पुलिया से आगे हनुमान तिराहा की तरफ प्रवेश निषेध रहेगा। ये वाहन जगतपुरा पुलिया के नीचे से सी.बी.आई. फाटक होकर अपने गन्तव्य स्थान जा सकेंगे। खो नागोरियान रोड से आने वाले भारी वाहनों को सी.बी.आई फाटक से डायवर्ट किया जायेगा।