राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही सरकार के लिए परेशानी का कारण बन गई है। लेवल-2 के 6000 पदों को घटाकर लेवल-1 के पदों में बढ़ोतरी की गई थी। अब इसमें संशोधन किया जा सकता है। इसके लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा सकती है।
विवाद को खत्म करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में हो सकता है संशोधन!
लेवल-1 और लेवल-2 में 57,400 पद खाली
बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार प्रदेशभर में लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 57,400 टीचर्स के पद खाली चल रहे हैं। जिनमें लेवल-1 में 29,819 जबकि लेवल-2 में 27,857 पद खाली है। ऐसे में अगर सरकार 46,500 पदों पर टीचर्स की भर्ती करती है। तो सरकारी स्कूलों में लेवल-1 में 8,819 पद खाली रहेंगे। जबकि लेवल-2 में 2,081 पद खाली रहेंगे।
पदों की संख्या को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, 26 सितंबर 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद CM गहलोत ने 2022 में कुल 31 हजार 500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली। जिसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बार फिर लेवल-2 के पदों को घटा लेवल-1 के पदों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसको लेकर प्रदेशभर के युवाओं ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे मुख्य परीक्षा में शामिल
23-24 जुलाई को हुई रीट-2022 के रिजल्ट के अनुसार लेवल-2 की परीक्षा में 6,03,228 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए है। जबकि रीट लेवल-1 की परीक्षा में 2,03,609 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए। ऐसे में राजस्थान के सरकारी स्कूल के टीचर के एक पद के लिए 603 उम्मीदवार मैदान में होंगे।
बता दें कि युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लेवल-2 के अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार ने 1 नवंबर तक फिर से घटाया गए पदों को नहीं बढ़ाया। तो 2 नवंबर से प्रदेशभर के युवा जयपुर में महापड़ाव डाल आंदोलन शुरू करेंगे। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
प्रदेशभर में युवाओं के बढ़ते विरोध के बाद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने कहा- शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर में शिक्षकों के रिक्त चल रहे डेटा के आधार पर ही पदों की संख्या डिसाइड की गई थी। लेकिन बावजूद इसके युवा फिर से भर्ती प्रक्रिया में संशोधन चाहते हैं। जो फिलहाल संभव नहीं है। लेकिन फिर भी हम युवाओं की मांग के अनुरूप एक बार फिर पदों की संख्या को लेकर रिव्यू करेंगे। ताकि टीचर्स की भर्ती को लेकर कोई विवाद या असमंजस की स्थिति ना रहे।
2 नवंबर से करेंगे आंदोलन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार की लापरवाही की वजह से ही लेवल 2 का पेपर आउट हुआ था। जिसके दोषियों को अब तक सजा नहीं मिल पाई है। वहीं 46,500 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के बीच में ही सिलेबस को बदला गया और अब पदों की संख्या में कटौती की जा रही है। जिसे प्रदेश के युवा बेरोजगार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर सरकार ने 1 नवंबर तक हमारी मांग नहीं मानी। तो 2 नवंबर से बेरोजगार सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें
REET में फिर बढ़ सकते हैं 6 हजार पद:लेवल-2 शिक्षकों के पोस्ट घटाने का हो रहा विरोध; कल्ला बोले-समीक्षा करेंगे
जहां देश में सभी राज्यों की सरकारें नौकरियों के नाम पर युवाओं को लुभाने में लगी हैं। राजस्थान में सरकार ने रीट परीक्षा में लेवल-2 शिक्षकों के पद 31,500 से 6,000 घटाकर 25,500 कर दिए। प्रदेश के सारे जिलों में इसके खिलाफ युवा आक्रोश जता रहे हैं। दो नवंबर को जयपुर में भी प्रदर्शन भी होगा। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.