राजस्थान में कोरोना के गुरुवार को 2656 केस मिले हैं। हॉट स्पॉट बन चुके जयपुर में सबसे ज्यादा 1439 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जोधपुर, अजमेर, अलवर में भी बड़ी संख्या में केस मिले हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आ गए। एक दिन पहले उनके बेटे वैभव गहलोत पॉजिटिव हो गए थे। बढ़ते संक्रमण के कारण सरकार ने 24-25 जनवरी को होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट को भी स्थगित कर दिया है।
आंशिक कर्फ्यू लगाया
वहीं, जयपुर में वैशाली नगर, बनीपार्क, गलतागेट व विद्याधर नगर में पांच कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिए गए।जयपुर पुलिस ने शहर में कंटेंटमेंट जोन बनाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को वैशाली नगर, बनीपार्क, गलतागेट व विद्याधर नगर में पुलिस ने 5 कंटेंटमेंट जोन बनाए हैं।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, आज जोधपुर 360, कोटा 58, अजमेर 87, बीकानेर 82, चित्तौड़गढ़ 90, उदयपुर 89, अलवर 144, और भरतपुर में 79 केस मिले हैं। ये ऐसे जिले हैं, जहां 50 या उससे ज्यादा केस मिले हैं। इनके अलावा भीलवाड़ा 34, गंगानगर 32, सवाई माधोपुर 29, बाड़मेर 17, सिरोही 15, डूंगरपुर, नागौर, सीकर में 12-12, प्रतापगढ़, टोंक में 11-11, बांसवाड़ा में 10, हनुमानगढ़ 9, झालावाड़ 8, बारां, झुंझुनूं 4-4, चूरू, दौसा, जैसलमेर 2-2 और धौलपुर, करौली में एक-एक केस मिला है। राज्य में आज 404 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसमें 240 मरीज जयपुर के हैं।
राजस्थान की अब तक की रिपोर्ट देखें तो 9 लाख 63,109 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 9 लाख 46,874 लोग रिकवर हो चुके हैं। 8967 लोगों की मौत हो चुकी है।
अगले डेढ़ महीने काफी खतरनाक
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वैभव गालरिया ने गुरुवार को बैठक की। साथ ही, कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। गालरिया ने अगले डेढ़ महीने को खतरनाक बताया। सजग और सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने कोरोना के इलाज में काम आने वाली सभी दवाओं, रेमडिसिविर इंजेक्शन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आने वाले समय में टेस्टिंग की संख्या एक लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में लगे वेंटिलेटर्स सहित अन्य उपकरणों की मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए।
कल से 50% कर्मचारी आएंगे
जयपुर के सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति होगी। राजस्थान कार्मिक विभाग के सचिव हेमंत गेरा ने आज इसका आदेश जारी किया है। उन्होंने गृह विभाग की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। अब 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने की घोषणा
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में गलतागेट इलाके में प्लॉट नंबर ए-2 डी और प्लॉट नंबर बी-4, रघुनाथ कॉलोनी में कंटेंटमेंट बनाया है। विद्याधर नगर इलाके में सेक्टर 6 में प्लॉट संख्या 34 में कंटेंटमेंट जोन बनाया है। इसके अलावा वेस्ट जिले में वैशाली नगर में प्लॉट नंबर 56, अशोक वाटिका शिवराज निकेतन और बनीपार्क इलाके में प्लॉट नंबर जी 9 के सामने व दोनों तरफ के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इन सभी जगहों पर आंशिक कर्फ्यू लगा रहेगा।
सैंपलिंग के लिए तैनात 7 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.