दैनिक भास्कर अपने प्रयासों में सदैव राज्य के प्रतिभावान व्यक्तित्वों को आगे लाने में अग्रणी रहा है। भास्कर ने सदा ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान किया है, जिन्होंने राजस्थान के गौरव को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में योगदान दिया है। इसी के तहत दैनिक भास्कर की ओर से अप्रैल में रियल एस्टेट एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में राजस्थान के रियल एस्टेट के क्षेत्र में विशेष मुकाम बनाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को दैनिक भास्कर के रियल एस्टेट एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023 के पोस्टर का विमोचन किया।इस दौरान दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर एल.पी. पंत, राजस्थान के सीओओ वारीश तिवारी, यूनिट हैड जयपुर आरई सुमित शर्मा और राजस्थान के ब्रांड मार्केटिंग हैड रवि शेखर शर्मा मौजूद रहे। विकास के साथ रियल एस्टेट को मिलेंगे नए आयाम दैनिक भास्कर की ओर से दूसरी बार आयोजित किए जा रही इस अवॉर्ड सेरेमनी के जरिए जयपुर के विकास को नए आयाम मिलेंगे। ऐसे आयोजनों से यहां बिल्डर्स और डवलपर्स को तो प्रोत्साहन मिलता ही है, साथ ही शहर के सुनियोजित विकास को भी गति मिलती है। प्रोत्साहन के इसी प्रयास से प्रेरित हो राज्य के बिल्डर्स, आर्किटेक्चर्स तथा कंस्ट्रकशन कंपनियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर आधारभूत संरचना के क्षेत्र में अपनी पहचान के दायरे को निरंतर बढ़ा रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.