आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जयपुर में स्वराज 75 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
हालांकि, बारिश ने कार्यक्रम में थोड़ा खलल भी डाला, लेकिन हजारों की संख्या में जयपुर राइट्स रामनिवास बाग में ही डटे रहे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पैरालम्पियन देवेंद्र झाझड़िया, कालबेलिया डांसर पद्मश्री गुलाबो सपेरा और राजस्थान के इंटरनेशनल खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
परमवीर चक्र विजेताओं को भारत अमृत अलंकरण
रामनिवास बाग में आयोजित स्वराज 75 समारोह में देश के तीनों जीवित परमवीर चक्र विजेताओं- कैप्टन बाना सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार मेजर संजय कुमार समेत 5 शूरवीरों को भारत अमृत अलंकरण और 5-5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया।
वहीं, महारानी लक्ष्मी बाई, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक,नेताजी सुभाषचंद्र बोस, तात्या टोपे, बहादुरशाह जफर, मंगल पांडे, उधम सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महावीर सिंह सहित कई क्रांतिकारियों और राष्ट्र नेताओं के परिजनों को भी राजयपाल और मुख्य्मंत्री ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को गिराने वाले हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को सम्मानित किया गया। वहीं, सीडीएस विपिन रावत को शहीद होने के बाद भारत अमृत अलंकरण सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में 5-5 लाख रुपए के चेक जयपुर के नागरिकों की ओर से पांचों वीरों और उनके परिवार को दिए गए।
जमकर नाचे कैलाश खेर
स्वराज 75 सम्मान समारोह के दौरान बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने अनोखे अंदाज में भगवान भोलेनाथ के भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, तौबा-तौबा और बाहुबली का टाइटल ट्रैक गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान खेर के साथ उनका पूरा बैंड मौजूद रहा। जिसने दिलरुबा, चांदन, सैयां, जैसे रोमांटिक सॉन्ग गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
बारिश ने किया परेशान
रामनिवास बाग में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जिससे बचने के लिए वहां मौजूद लोग भागते नजर आए। लोग कुर्सी को छाता बनाकर खुद को बारिश के पानी से बचाया। इस दौरान सम्मान समारोह को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
लेकिन, बड़ी संख्या में लोग रामनिवास बाग में ही डटे रहे और भारत माता के जयकारे लगाते रहे। कुछ देर बाद कार्यक्रम फिर शुरू हुआ और रात करीब दस बजे तक चला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.