जयपुर में शनिवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। टक्कर से युवक का सिर टूटकर बिखर गया। भांकरोटा थाना पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बिंदायका चौकी के SI छगन डांगी ने बताया कि रात करीब 1 बजे बिंदायका के शिवार फाटक के पास हादसा हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रेक पर उसका शव पड़ा होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। बिंदायका चौकी से पहुंची पुलिस टीम ने मौका-मुआवना किया। ट्रेन की टक्कर से युवक का सिर टूटकर बिखर पड़ा था। मृतक की पहचान के प्रयास किए गए।
मृतक की पहचान सत्येंद्र कुमार शर्मा (20) पुत्र नीरज कुमार शर्मा निवासी अरविंदो कॉलेज के सामने निमेदा के रूप में हुई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया।
कलाई पर बने टेंटू
पुलिस का कहना है कि मृतक के दाएं हाथ की कलाई पर BAD BOY लिखा हुआ और कलाई के साइड में Lover लिखकर तीन स्टार बने हुए मिले। बाएं हाथ में एक घड़ी भी पहनी हुई थी। उसे बाएं हाथ की कलाई पर ब्लड के पुराने काफी सारे कट लगाए हुए दिख रहे हैं। जिससे यह प्रतीत होता है कि यह शख्स नशे का आदि हो सकता है। पुलिस एक्सीडेंट और सुसाइड को लेकर मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.