जयपुर में एक बिजनेसमैन को इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए रंगदारी (फिरौती) मांगी गई है। वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल करने वाले बदमाश ने खुद का नाम 'गोल्डी बरार' बताया है। 24 घंटे में रकम नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। बजाज नगर थाने में शुक्रवार देर रात बिजनेसमैन ने FIR दर्ज करवाई है।
SI विशम्भर दयाल ने बताया कि बजाज नगर इलाके में रहने वाले 66 साल के बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी गई है। वो आर्टिफिशयल ज्वेलरी और प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं। वह पत्नी, बेटे और चार बेटियों के साथ रहते हैं। गुरुवार शाम 6:22 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।
बदमाश बोला- गोल्डी मेरा नाम है
वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल कर बदमाश ने कहा- मैं कनाडा से बोल रहा हूं। पहले तुझे रिकॉर्ड करना हो तो कर ले। मेरे को 2 करोड़ रुपए चाहिए। गोल्डी मेरा नाम है। नहीं देने पर मैं तेरे बेटे को जान से मार दूंगा। पीड़ित बिजनेसमैन ने कहा कि उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। बदमाश ने कहा कि 24 घंटे के अंदर इंतजाम कर, नहीं तो बेटे को गोली मार देंगे। वॉट्सऐप कॉल पर बदमाश करीब 12 मिनट तक धमकी देता रहा।
पत्नी को दे दे नंबर, तू मरने वाला है
शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे दोबारा उसी इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। करीब 2 मिनट तक बदमाश ने बिजनेसमैन को धमकाया। धमकी देते हुए ये भी कहा- मेरा नंबर तेरी पत्नी को दे दे, क्योंकि तू तो मरने वाला है। कनाडा से धमकी भरा कॉल आने पर बिजनेसमैन काफी डर गया। परिवार सहित रिश्तेदारों के समझाने पर शुक्रवार देर रात बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस का कहना है कि जिस इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया है, वह कनाडा का है। बिजनेसमैन सहित उनके परिवार से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। इंटरनेशनल नंबर से कॉल करने वाले बदमाश के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान में लॉरेंस और गोल्डी बरार के नाम पर पहले भी मिल चुकी धमकियां
बाड़ेबंदी में मौजूद मंत्री को मिली थी धमकी
राज्यसभा चुनाव के दौरान उदयपुर की बाड़ेबंदी में मौजूद आपदा राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। धमकी मिलने के 4 घंटे बाद ही पुलिस ने खुलासा कर दिया था। धमकी देने वाले की पहचान सुनील विश्नोई उर्फ सेठी के रूप में की गई थी, जो बीकानेर के खाजूवाला के दस बीडी चक का रहने वाला है। वो मलेशिया में जॉब कर रहा था। सुनील के संपर्क में आए 23 युवकों और एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
सलमान के वकील को जान से मारने की धमकी मिली थी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जिस अंदाज में जान से मारने की धमकी मिली थी, उसी तरह का मामला राजस्थान में भी सामने आया था। जोधपुर में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी मिली थी। खास बात यह है कि जिस तरह का लेटर सलमान खान के पिता सलीम खान को दिया गया था, उसी तरह का लेटर एडवोकेट सारस्वत को भी मिला था। लिखा था- दुश्मन का दोस्त दुश्मन। एडवोकेट को भेजे गए लेटर पर भी 'LB-GB' लिखा गया था। इसलिए दोनों मामलों को (लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़) जोड़कर देखा जा रहा था।
ये भी पढ़ें
दो हिस्ट्रीशीटर की लड़ाई में एक की मौत:किडनैप के बाद पीट-पीटकर हत्या की, कपड़े उतारकर शव सड़क पर फेंका
हिस्ट्रीशीटर ने अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त का ही किडनैप कर शुक्रवार रात पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद शव पर फेंककर भाग गया। युवक का शनिवार सुबह नग्न हालत में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को बुलाया। परिजनों ने शव की पहचान की। शव पाली के कीरवा गांव के पास मिला था।(पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.