कोरोना के बाद अब प्रदेश में डेंगू बेकाबू हो चला है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण प्रदेश में डेंगू ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। प्रदेश में एक महीने के भीतर ही डेंगू रोगी 7,486 से बढ़कर 17,586 हो गए हैं। यही नहीं मौतें भी 10 से बढ़कर 53 पहुंच चुकी हैं। यानी रोगी ढाई गुना और मौतें 5 गुना तेजी से बढ़ीं। ऐसा देश के किसी भी राज्य में नहीं हुआ।
सबसे तेज संक्रमण वाला राज्य दिल्ली बताया जा रहा है, लेकिन राजस्थान बहुत आगे निकल चुका है। प्रदेश में नवंबर में ही 6 हजार से अधिक केस आए, जबकि दिल्ली में 5712 केस आए। यही नहीं 11 साल का रिकॉर्ड तोड़कर राजस्थान अब महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना जैसे अति संक्रमित राज्यों को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ चुका है। अब राजस्थान से अधिक रोगी सिर्फ यूपी और गुजरात में हैं। यूपी में 23,800 व गुजरात में 18,918 रोगी आ चुके हैं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु ने 3 नवंबर तक डेंगू मुक्त राजस्थान का लक्ष्य रखा था, अब देश में नंबर 3
पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने 18 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों को 3 नवंबर तक डेंगू मुक्त राजस्थान का लक्ष्य दिया था। जयपुर से 7 टीमें बनाकर सीएम के निर्देश पर जिलों में भेजी गई। टीमें कुछ गई, कुछ नहीं। उल्टे डेंगू बेकाबू होता गया और अक्टूबर से भी तेज गति से नवंबर में कहर बरपा रहा है।
यही नहीं मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के चक्कर में पॉलिटिकल टूरिज्म होता रहा। गुजरात का प्रभारी बनाए जाने के बाद से खुद रघु शर्मा ने विभाग देखना लगभग छोड़ दिया था। नतीजा- अब डेंगू में हम गुजरात को पीछे छाेड़ने वाले हैं। सबसे संक्रमित राज्यों में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
देश के टाॅप 10 राज्य
राज्य - डेंगू रोगी
यूपी - 23822
गुजरात - 18918
राजस्थान - 17586
कर्नाटक - 17484
महाराष्ट्र - 15907
तेलंगाना - 14331
मध्यप्रदेश - 11854
पंजाब - 11200
ओडिशा - 11289
तमिलनाडु - 9527
एक सप्ताह का ट्रेंड : दिल्ली में 1100, राजस्थान में 2000 रोगी बढ़े
राजस्थान में पिछले सात दिन में ही 2 हजार से ज्यादा नए डेंगू रोगी आ चुके हैं। 15 नवंबर तक प्रदेश में कुल डेंगू रोगी 15,004 बताए गए, जबकि 23 नवंबर तक बढ़कर 17,586 हो गए। गांवाें के हाल तो और भी खराब हैं। यही नहीं सबसे संक्रमित बताए जा रहे दिल्ली में एक सप्ताह में 1100 रोगी सामने आए। पूरे नवंबर में दिल्ली में 5712 रोगी मिले। जबकि राजस्थान में नवंबर में 6 हजार से ज्यादा रोगी मिले। यानी डेंगू को रोकने में प्रदेश की सरकारी मशीनरी पूरी तरह फेल रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.