1089 दीपकों से हुई महाआरती, निकाली कलश यात्रा:भगवान झूलेलाल एवं राजा सोमनाथ की भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु

जयपुर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
शोभा बसंतानी, प्रिया ज्ञानानी, सीमा गोलानी सहित अन्य श्रद्धालु माैजूद रहे। - Dainik Bhaskar
शोभा बसंतानी, प्रिया ज्ञानानी, सीमा गोलानी सहित अन्य श्रद्धालु माैजूद रहे।

चेटीचंड कार्यक्रमों की श्रृंखला में चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर एवं सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति की ओर से शनिवार काे मानसरोवर सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र में भगवान झूलेलाल एवं राजा सोमनाथ की भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 151 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। महापौर सौम्या गुर्जर ने आरती कर कलश यात्रा काे रवाना किया। पार्षद पारस जैन और पीर शंकर नाथ योगी भी माैजूद रहे। 1089 दीपों से महाआरती का अायाेजन किया। आगरा से अाए डाॅ. पीर शंकर नाथ योगी एवं गुरु रुद्रनाथ योगी का सत्संग प्रवचन हुआ। वड़ोदरा से आए प्रसिद्ध गायक पिंटू सोनी ने सुहिणा रास्ता पया सजिनि मुहिंजो ठरे पयो मन... भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कानपुर की राधा देवी ने भी भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम संयोजक पुरुषोत्तम सोनी ने चेटीचंड सिंधी मेला समिति के छबल दास, पंकज रायसिंघानी, अमर गुरबाणी का स्वागत किया।

दशहरा मैदान में होने वाला सिंधु मेला स्थगित
चेटीचंड सिंधी मेला समिति के प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताया कि दशहरा मैदान आदर्श नगर में रविवार को होने वाला सिंधु मेला स्थगित कर दिया गया है। चेटीचंड सिंधी मेला समिति, गुरुनानक सेवा समिति, नाहरी का नाका और सिंधु सेना के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर सर्किल से झूलेलाल मंदिर नाहरी का नाका तक सुबह 7 बजे सिंधु मैराथन एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। अमर लाल साहिब मंडल की ओर से 53 बालकों का सामूहिक जनेऊ संस्कार झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी राजा पार्क में सुबह 8:15 बजे से होगा। अध्यक्ष शंकरलाल असनानी ने बताया कि श्री अमरापुर दरबार के सांई मोनू राम बालकों को आशीर्वाद देंगे।

खबरें और भी हैं...