पुलिस महानिदेशक (DGP) ने राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में शहीद स्मारक पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धाजलि दी। उन्होंने कहा कि हम हर साल 21 अक्टूबर को शहीद हुए अपने साथियों को शहीद दिवस में याद करते है। वे बोले कि राजस्थान पुलिस आमजन की सेवा और अपराध पर कंट्रोल के लिए हमेशा आगे रहेगी। शहीद स्मारक पर पुलिस टीमों ने शहीद साथियों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि शहीद दिवस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट व चौथी, पांचवीं बटालियान आरएसी की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
डीजीपी एमएल लाठर ने 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धाजलि दी। इसके बाद लास्ट पोस्ट की धुन बजाई। शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए। उन्होंने त्रिमूर्ति सर्किल पर भी पहुंच कर शहीद स्मारक पर श्रद्धाजलि दी। राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों, प्रशिक्षण केंद्रों पर भी सभी रखी गई।
डीजीपी एमएल लाठर ने शहीदों की याद में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया। शिविर में कई महिला कांस्टेबल सहित पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक ओपी गल्होत्रा, एडीजी ट्रेनिंग सचिन मित्तल, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी मदनलाल मीणा, संयुक्त निदेशक विवेक प्रियदर्शी, एडीजी व आरपीए निदेशक राजीव शर्मा, पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.