कोहरे के आगोश में जयपुर, देखें PHOTO'S:100 मीटर तक भी देखना हुआ मुश्किल, शहर की सड़कों पर सन्नाटा
नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम रंग बदलने लगा है। जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में सर्दी सितम ढा रही है। मावठ के बाद तो ठिठुरन और बढ़ गई है।अब घना कोहरा आगोश में लेने लगा है। गुरुवार की रात तो जयपुर की सड़कों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई थी। अल्बर्ट हॉल, अजमेरी गेट, टोंक रोड, सोडा़ला, वैशाली नगर, मालवीय नगर, JLN मार्ग, जल महल, आमेर समेत विभिन्न इलाकों में कुछ मीटर आगे तक कुछ नहीं दिख रहा था।
राजस्थान के एक्टिव वेर्स्टन डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का गुरुवार को जयपुर में असर देखने को मिला। एमआई रोड स्थित पांच बत्ती चौराहे को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया।
जयपुर के अजमेरी गेट पर घने कोहरे की वजह से गुरुवार रात विजिबिलिटी कुछ ही मीटर की रह गई। वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
जयपुर के अजमेर पुलिया स्थित एलिवेटेड रोड पर गुरुवार रात कोहरे के कारण मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के सवार सुरक्षित हैं।
जयपुर में हुई बारिश के बाद गलन बढ़ गई है। गुरुवार रात सोडाला की सड़कें कुछ ऐसी नजर आईं। दूर तक धुंध ही धुंध थी।
भारतीय मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटों में जयपुर समेत श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र में गुरुवार रात घने कोहरे के बाद विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि 100 से 200 मीटर आगे दिखाई देना भी बंद हो गया। इस दौरान वाहन चालकों ने फॉग लाइट का सहारा लेकर सफर तय किया।
लगातार बढ़ते कोहरे का ट्रेनों के संचालन पर भी सीधा असर नजर आया। जयपुर में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें कोहरे की वजह से निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाईं। यह तस्वीर जयपुर के कनकपुरा रेलवे स्टेशन की है। गुरुवार रात कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
राजस्थान में लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन के बाद हमेशा पर्यटकों से आबाद रहने वाला अल्बर्ट हॉल भी कोहरे से ढक गया। गुरुवार रात कोहरा इतना बढ़ा कि अल्बर्ट हॉल का ऊपरी हिस्सा नजर नहीं आ रहा था।
जयपुर में हुई बारिश से पहले और बाद में दोनों समय आसमान कोहरे से ढका दिखाई दिया। नाहरगढ़, जयगढ़, गढ़ गणेश, आमेर की पहाड़ियों ने भी कोहरे की चादर ओढ़ ली थी।
जयपुर में कोहरा बढ़ने के साथ ही सर्दी का सितम बढ़ गया। शहर के बाहरी इलाके के साथ चारदीवारी में भी घना कोहरा छाया रहा। इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर नजर आए।
शुक्रवार दोपहर तक जयपुर में कोहरे का प्रभाव रहा। नाहरगढ़ किला कुछ ऐसा दिख रहा था।
जयपुर के जयगढ़ में शुक्रवार दोपहर कुछ ऐसा मौसम था। कोहरा इतना कि पीछे की पहाड़ियां नजर नहीं आ रही थीं।
आज कई जिलों में गिर सकती है बिजली:जयपुर, भरतपुर, बीकानेर सहित 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, बारिश के साथ गिरेंगे ओले