• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • During The Journey In Roadways Buses, Students Created Ruckus, Jammed The Highway In Jaipur, Vandalized Buses In Bhatarpur

VDO परीक्षा के बाद घर लौटने की अफरा-तफरी, PHOTOS:खिड़कियों के कांच तोड़कर बसों में घुसे छात्र, जयपुर में हाईवे किया जाम; उदयपुर में 5 हजार वाहन फंसे

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रोडवेज बसों में परीक्षा से 4 दिन फ्री यात्रा की सुविधा दी गई थी।

ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा के बाद घर लौटने की अफरा-तफरी में छात्रों में ने जमकर उत्पात मचाया। जयपुर,उदयपुर में जाम लगा दिया तो भरतपुर, अजमेर, अलवर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हालत बेकाबू रहे। इस वजह से आम लोगों को भी परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि शासन-प्रशासन ने पर्याप्त बसों की व्यवस्था नहीं की।

असल में सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है, जिसके तहत अभ्यर्थी परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक सफर कर सकते हैं। अभ्यर्थी ज्यादा और बसें कम होने की वजह से राजस्थान सरकार की यह सुविधा अभ्यर्थियों के लिए दुविधा बन गई है। इसकी वजह से प्रदेशभर में कड़कड़ाती ठंड में हजारों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ रहा है। जयपुर में जहां नाराज अभ्यर्थियों ने नारायण विहार के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं उदयपुर में 5 हजार वाहनों का जाम लग गया।

राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को सरकार ने रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी थी, पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से प्रदेशभर में लाखों छात्रों को परेशान होना पड़ा।
राजस्थान में ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को सरकार ने रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी थी, पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था नहीं की गई। इसकी वजह से प्रदेशभर में लाखों छात्रों को परेशान होना पड़ा।
उदयपुर के उदियापोल बस स्टैंड और सेवाश्रम रोड पर लंबा जाम लगा रहा। कई चौराहों पर लोगों को जाम में करीब 1 घंटे तक फंसा रहना पड़ा। लम्बे जाम ने परेशान किया।
उदयपुर के उदियापोल बस स्टैंड और सेवाश्रम रोड पर लंबा जाम लगा रहा। कई चौराहों पर लोगों को जाम में करीब 1 घंटे तक फंसा रहना पड़ा। लम्बे जाम ने परेशान किया।
अभ्यर्थियों को देखते हुए आम यात्रियों ने रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बस सेवा से लगभग दूरी बना ली है। अगर कोई आम यात्री इनमें सफर भी करना चाह रहा था तो उसका राजस्थान रोडवेज की बसों में नंबर ही नहीं आ रहा था। बेकाबू भीड़ के आगे रोडवेज कर्मचारी भी बेबस नजर आ रहे थे।
अभ्यर्थियों को देखते हुए आम यात्रियों ने रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बस सेवा से लगभग दूरी बना ली है। अगर कोई आम यात्री इनमें सफर भी करना चाह रहा था तो उसका राजस्थान रोडवेज की बसों में नंबर ही नहीं आ रहा था। बेकाबू भीड़ के आगे रोडवेज कर्मचारी भी बेबस नजर आ रहे थे।
उदयपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रहे पर्यटकों के बीच लगभग 43 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इससे भीतरी और बाहरी शहर के चारों रास्ते जाम हाे गए। हालत ऐसे बन गए की देहली गेट, गुलाब बाग, मुखर्जी नगर, घंटाघर, बापू बाजार, हाथी के सारे रास्ते वाहनों से भर गए। इस दौरान यहां करीब 5 हजार वाहन फंसे रहे।
उदयपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आ रहे पर्यटकों के बीच लगभग 43 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। इससे भीतरी और बाहरी शहर के चारों रास्ते जाम हाे गए। हालत ऐसे बन गए की देहली गेट, गुलाब बाग, मुखर्जी नगर, घंटाघर, बापू बाजार, हाथी के सारे रास्ते वाहनों से भर गए। इस दौरान यहां करीब 5 हजार वाहन फंसे रहे।
अजमेर में VDO परीक्षा के दौरान सड़कों पर अभ्यर्थियों का जनसैलाब दिखा। रोडवेज बस स्टैंड के चारों ओर जाम लग गया। आम वाहन चालकों, राहगीरों को परेशान होना पड़ा।
अजमेर में VDO परीक्षा के दौरान सड़कों पर अभ्यर्थियों का जनसैलाब दिखा। रोडवेज बस स्टैंड के चारों ओर जाम लग गया। आम वाहन चालकों, राहगीरों को परेशान होना पड़ा।
अलवर जिले में परीक्षा के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां बसें कम मिली। अभ्यर्थियों को बस में सीट लेने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ खिड़कियों से अंदर घुसे तो बड़ी संख्या में छतों पर बैठे। अभ्यर्थी बस के पीछे लटकते हुए निकले।
अलवर जिले में परीक्षा के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां बसें कम मिली। अभ्यर्थियों को बस में सीट लेने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कुछ खिड़कियों से अंदर घुसे तो बड़ी संख्या में छतों पर बैठे। अभ्यर्थी बस के पीछे लटकते हुए निकले।
जयपुर में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को जब वापस अपने शहर में जाने के लिए बस नहीं मिली तो शहर के नारायण विहार चौराहे पर अभ्यर्थियों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
जयपुर में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को जब वापस अपने शहर में जाने के लिए बस नहीं मिली तो शहर के नारायण विहार चौराहे पर अभ्यर्थियों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल छात्रों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
52 सीटर बसों में 100-100 से ज्यादा छात्र बैठ गए। जब छात्र बस के अंदर नहीं बैठ पाए तो कुछ अपनी जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठ गए।
52 सीटर बसों में 100-100 से ज्यादा छात्र बैठ गए। जब छात्र बस के अंदर नहीं बैठ पाए तो कुछ अपनी जान जोखिम में डालकर बस की छत पर बैठ गए।
इन्हें रोकने के लिए न तो रोडवेज प्रबंधन आगे आया और न ही पुलिस प्रशासन। ऐसे में मुफ्त यात्रा की सौगात छात्रों की जान का खतरा बनती नजर आ रही है।
इन्हें रोकने के लिए न तो रोडवेज प्रबंधन आगे आया और न ही पुलिस प्रशासन। ऐसे में मुफ्त यात्रा की सौगात छात्रों की जान का खतरा बनती नजर आ रही है।

उदयपुर से फोटो- ताराचंद गवारिया

खबरें और भी हैं...