पिंकसिटी जयपुर में लेपर्ड की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को जयसिंहपुरा खोर स्थित जैन दादाबाड़ी के तक्षशिला फार्म हाउस में लेपर्ड घुस गया। इस दौरान आम लोगों को देख डरा हुआ लेपर्ड बाथरूम में जा छिपा। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर वन विभाग को इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया। जिसके दाएं पैर में गंभीर घाव था। ऐसे में फिलहाल लेपर्ड को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
फार्म हाउस के मालिक राहुल जैन ने बताया कि गुरुवार दोपहर अचानक फार्म हाउस के बाहरी क्षेत्र में लेपर्ड नजर दिया। जिस देख वहां मौजूद कर्मचारी घबरा गए। कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक लेपर्ड फार्म हाउस के अंदर घुस गया था। इस दौरान जैसे ही लेपर्ड टॉयलेट में घुसा। हमारे कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए टॉयलेट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद मैंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी और लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया।
जयपुर जू के पशु चिकित्सक अशोक तंवर ने बताया कि लेपर्ड की दाईं टांग में गहरा घाव है। जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं। ऐसे में दर्द से परेशान लेपर्ड भोजन-पानी की तलाश में फार्म हाउस तक आ पहुंचा। उसे कर्मचारियों ने टॉयलेट में बंद कर दिया। जिसे सकुशल ट्रेंकुलाइज कर नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर लाया गया है। जहां उसकी टांग का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी जयपुर के झालाना और जामडोली इलाके में कई बार लेपर्ड रिहायशी इलाके में पहुंच चुके हैं। कुछ वक्त पहले जगतपुरा स्थित पाम कोर्ट कॉलोनी में लेपर्ड की दस्तक ने आम आदमियों को घरों में कैद कर दिया था। वहीं इससे पहले मोती डूंगरी की पहाड़ियों में लेपर्ड की मौजूदगी ने आम जनता को परेशान कर दिया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.