राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी स्तर के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET के आवेदन की तारीख को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब राजस्थान के 7 सरकारी विभागों में 17 हजार पदों के लिए अब अभ्यर्थी 18 नवंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद फ़रवरी में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड के सचिव सुनील पूनिया ने बताया की तकनिकी कारणों से अभ्यर्थी CET के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। ऐसे में बोर्ड ने तकनिकी सुधार के साथ ही आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया है।
बता दें की राजस्थान में पहली बार फरवरी में सीनियर सेकेंड्री स्तर के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार CET के लिए आवेदन नहीं करेगा। वह भविष्य में होने वाली वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-II, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-II, जमादार ग्रेड-II और कॉन्स्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में पात्र नहीं होगा।
CET के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी
आयु सीमा
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी कैंडिडेट्स को शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (CSC) के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
ऐसे करें आवेदन
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.