सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल करने के मामले में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की परेशानी बढ़ने लगी है। रविवार को जयपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने राठौर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि सांसद राज्यवर्धन सिंह ने फर्जी वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है।
इसके उन्होंने हमारे नेता राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का प्रयास भी किया है। जो हम किसी भी सूरत में बर्दाश नहीं करेंगे। ऐसे में आज उनके खिलाफ गांधीनगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके।
NSUI के प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि बीजेपी के नेता प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी और NSUI ऐसा नहीं होने देगी। उदयपुर हत्याकांड के बाद बीजेपी की कथनी और करनी का अंतर दुनिया को पता चल गया है। पूरा देश जान चुका है कि कन्हैया का हत्यारा बीजेपी का कार्यकर्त्ता था। जबकि बीजेपी के सांसद फर्जी वीडियो वायरल कर कांग्रेस के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.