जयपुर के बिजनेसमैन को अपनी दो नाबालिग बेटियों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए टोकना भारी पड़ गया। दोनों गेम से बने दोस्त से मिलने के लिए घर से भाग गईं। चार दिन ढूंढने के बाद गुरुवार को दोनों अहमदाबाद स्टेशन पर मिलीं।
जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने अहमदाबाद जीआरपी पुलिस की मदद से दोनों को मुंबई जाते समय पकड़ा। इससे पहले दोनों जयपुर से करीब 1450 किलोमीटर दूर हैदराबाद पहुंच गई थीं। वहां से वापस मुंबई जा रही थीं।
DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना मंडी में फ्रूट बिजनेसमैन ने 29 अक्टूबर को दो नाबलिग बेटियों के लापता होने की शिकायत दी थी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 साल और 14 साल की बेटियां 10वीं क्लास में पढ़ती हैं। 28 अक्टूबर की रात वे घर पर सो रही थीं।
उसने दोनों को रात करीब 1:30 बजे दोनों को बाहर हॉल में सोते हुए देखा था। सुबह करीब 5 बजे जब वह उठा तो दोनों बेटियां गायब थीं। घर के आसपास तलाशने के साथ रिश्तेदार और जानकारों से भी पूछा, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं लगा।
पुलिस ने 150 CCTV को खंगाले
SHO लखन सिंह खटाना ने बताया कि घर से नाबालिग लड़कियों के लापता होने पर पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की। बहनों को ढूंढ़ने के लिए घर से लेकर आसपास लगे करीब 150 CCTV को खंगाला गया। फुटेज में दोनों लड़कियां रात करीब 1:30 बजे घर से पैदल एक बैग लेकर जाती नजर आईं। इसके बाद उनकी आखिरी फुटेज न्यू सांगानेर रोड पर मिली।
इंस्टाग्राम पर मैसेज से लगा सुराग
घर से करीब साढ़े तीन हजार रुपए लेकर गई दोनों बहनें रेलवे स्टेशन जा पहुंची और वहां से 1450 KM दूर हैदराबाद पहुंच गई। ऑनलाइन लूडो गेम खेलने वाली फ्रेंड के घर पहुंचीं और हैदराबाद में ही किराए पर रूम भी ढूंढने की कोशिश की।
लूडो फ्रेंड के मोबाइल से 1 नवम्बर को दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी बुआ को मैसज किया। बुआ ने लापता भतीजियों के मैसेज के बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद पुलिस ने मैसेज आने वाले मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता कर महिला से कॉन्टैक्ट किया।
महिला ने बताया कि ऑनलाइन लूडो गेम में जुड़े फ्रेंड के कहने पर दोनों के लिए रुम तलाश रही थी। पुलिस के दोनों बहनों को सुरक्षित रखने और हैदराबाद आकर ले जाने के लिए कहा। डर के मारे महिला ने दोनों को अपने पास रखने की मना कर दिया। ट्रेन में बैठाकर दोबारा जयपुर रवाना करने की कहकर कॉल काट दिया।
मुंबई जाकर जॉब करने की थी जिद
2 नवम्बर को दोनों बहनों को जयपुर भेजने के लिए फ्रेंड ने ट्रेन में बैठा दिया। छोटी बहन जयपुर आने को तैयार थी, लेकिन बड़ी बहन का कहना था कि तू जयपुर जाए तो जा। मैं मुंबई जाकर जॉब करूंगी। दोनों बहनों का आपस में डिस्कशन चलता रहा।
इस बीच जयपुर पुलिस हैदराबाद पहुंच गई। पुलिस टीम ने जैसे-तैसे फ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया। पूछताछ में उसने बताया कि दोनों बहनों को ट्रेन से जयपुर के लिए बैठा दिया, लेकिन, दोनों मुंबई में ऑनलाइन लूडो खेलने वाली एक दूसरी फ्रेंड के पास जा रही हैं।
इस बारे में पता चलते ही पुलिस टीम ने जीआरपी से कॉन्टैक्ट कर घटना के बारे में बताया। मुंबई जाने वाली ट्रेन के अनुसार कॉन्स्टेबल भंवर लाल अपनी टीम के साथ बुधवार रात अहमदाबाद पहुंचे। पुलिस टीम ने मुंबई जा रहीं दोनों लापता नाबालिग बहनों को उतार दिया। जयपुर में गुरुवार शाम को बहनों को परिवार को सौंप दिया गया।
लूडो के लिए छोड़ा घर
दोनों नाबालिग बहनों से पुलिस ने पूछताछ की। पूछने पर पता चला कि ऑनलाइन लूडो गेम खेलने से डांटने पर उन्होंने घर छोड़ा था। वह जयपुर, हैदराबाद और मुंबई की दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो खेलती थीं। घर छोड़ने के दौरान ऑनलाइन लूडो गेम से जुड़े दोस्तों से कॉन्टैक्ट कर हैदराबाद और मुंबई का प्रोग्राम बनाया था।
हिंसक कंटेंट के कारण रोक
ये भी पढ़ें-
गेमिंग की ऐसी लत कि कपड़ों में ही टॉयलेट की:कोई मां-बाप पर उठा रही हाथ, टीनएज गर्ल्स में गेमिंग डिसऑर्डर पर भास्कर पड़ताल
जयपुर के एक नामी बिजनेसमैन फैमिली को उनकी 12वीं में पढ़ रही बेटी ने खून के आंसू रुलाया। यह परिवार अब भी उस सदमे से उबर नहीं पाया है। तीन साल पहले 10वीं में 86 % मार्क्स लाने वाली होनहार बेटी इतनी गुस्सैल बन गई कि बात-बात पर घरवालों को ब्लैकमेल करने लगी। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.