जयपुर के व्यापारी को तीन दिन तक बंधक बनाकर पीटा:24 से ज्यादा टांके आए, सिर में पीछे से डंडा मारा

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर के मुरलीपुरा में कपड़ा व्यापारी को तीन दिन तक बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी को पहले फोन कर के बुलाया फिर उसे बंधक बनाकर बोरे में बंद कर दिया। व्यापारी के तीन दिन तक बदमाशों ने जमकर मारपीट की। घायल के उपचार के दौरान शरीर पर अलग-अलग जगहों पर 20 से अधिक टांके लगे हैं। बदमाशों ने व्यापारी के पास मौजूद साढे 4 लाख रुपए नगद और एटीएम से 70 हजार रुपए निकाल लिए। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि शिवपुरी में रहने वाले योगेन्द्र सिंह गारमेंट का कारोबार करते हैं। योगेन्द्र सिंह ने शिकायत दी है। राहुल चौधरी ने उसके साथ यह घटना की है। आरोपी राहुल पीड़ित योगेंद्र का पुराना दोस्त था। योगेन्द्र के साथ पहले गारमेंट का कारोबार भी कर चुका है। योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि 7 नवम्बर को वह माल लेने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान शाम को दोस्त राहुल चौधरी का फोन आया और उसने स्पेशल खाना बनाने की बात कही और डिनर पर बुलाया।

योगेन्द्र अपनी बाइक लेकर गया। परिवार को बोलकर गया कि राहुल के घर से सीधे ही दिल्ली चला जाएगा। उसके पास करीब साढ़े चार लाख रुपए कैश भी था। कुछ देर के बाद जब योगेन्द्र राहुल के पास पहुंचा। दोनों बाजार सामने लेने जाने लगे तो किसी ने योगेन्द्र के सिर में पीछे से डंडा मारा। वह अचेत हो गया। उसके बाद जब उसे होश आया तो क्रेटा कार में था। हाथ पैर बंधे हुए थे। मुंह बंधा हुआ था। योगेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वे लोग उसे किसी गांव में ले गए और वहां लेकर जाकर बोरे में बंद कर दिया।`

तीन दिन तक बोरे में बंद रखा
उसके बाद बुरी तरह से डंडों से पीटा। दो तीन दिन तक बोरे में ही बंद रखा। ज्यादातर समय बेहोश रहा। इस बीच उसके चार लाख पचास हजार रुपए, मोबाइल फोन, एटीएम और सोने की दो अंगूठियां निकाल ली। एटीएम से पचास हजार रुपए और निकाल लिए। उसके बाद परसों शाम योगेन्द्र को उसके घर के बाहर बोरे में बंद कर फेंक गए।

योगेन्द्र के भाई जयसिंह ने बताया- भाई के सिर में 20 से ज्यादा टांके आए हैं। हाथ पैर में कई जगह फैक्टर हैं। शरीर में गंभीर चोटे हैं। राहुल चौधरी समेत परिवार के अन्य कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...