• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Fireworks Of 31 Lakh Kg Of Gunpowder On Diwali, Thousands Of Cylinders Are Lying In The Open, 16 Lakh Kg Of LPG In The Population

अंधेरे’ का पूरा इंतजाम:दिवाली पर 31 लाख किलो बारूद की आतिशबाजी, आबादी में 16 लाख किलो एलपीजी खुले में पड़े हैं हजारों सिलेंडर

जयपुर5 महीने पहलेलेखक: भरत सिसोदिया​​​​​​​
  • कॉपी लिंक
जलमहल के सामने में गैस गोदाम में भरा स्टॉक - Dainik Bhaskar
जलमहल के सामने में गैस गोदाम में भरा स्टॉक

कहीं भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं, त्योहारी सीजन में दोगुनी हुई एलपीजी की मांग
दीपावली पर शहर में ‘आितशबाजी’ की पूरी तैयारी कर ली है। एलपीजी के 80 गोदामों में करीब 16 लाख किलो एलपीजी का स्टॉक रहेगा और 31 लाख किलो के करीब आतिशी बारूद का स्टॉक किया जाएगा। एक ओर त्योहार को देखते हुए तीनों तेल कंपनियों ने एलपीजी डीलर्स को अतिरिक्त स्टॉक भेज दिया है, इससे एलपीजी के गोदामों में क्षमता से अधिक स्टॉक जमा हो गया है।

दूसरी तरफ दीपावली को देखते हुए 1610 दुकानें आतिशबाजी के लिए सजी हैं, इसके अलावा 108 बड़े होलसेलर हैं, जिनके गोदाम आतिशबाजी व बारूद से भरे पड़े हैं। प्रति लाइसेंस 1500 किलो की अनुमति पटाखा शॉप को दी गई है और स्टोर हाउस के लिए 2 लाख किलो तक स्टॉक रखा जा सकता है। कुल मिलाकर दीपावली पर लाखों किलो एलपीजी और पटाखों का बारूद शहरी आबादी के बीच जमा है और सुरक्षा की दृष्टि से कुछ खास इंतजाम नहीं है। ऐसे में राहत देने की प्लानिंग भारी पड़ सकती है।

चिंताजनक; गोदामों में 19 किलो, 5 और 2 किलो के सिलेंडर का स्टॉक
शहर में 22 जगहों पर ऐसे गोदाम बने हैं, जिनके आसपास आबादी है। ब्रह्मपुरी व जलमहल के सामने दो गोदाम हैं। सिविल लाइन्स के नजदीक 22 गोदाम इंडस्ट्रीयल एरिया में गैस गोदाम है। इसके करीब रेलवे लाइन भी है, जिस पर ट्रेनों की आवाजाही होती रहती है। इसके अलावा झालाना में एक गैस गोदाम है और दो गोदाम मालवीय नगर आबादी क्षेत्र में बने हैं। इसी तरह दिल्ली रोड ईदगाह के पास नजदीक नजदीक तीन गैस एजेंसियों के गोदाम हैं, जिनमें बड़ी तादात में सिलेंडर भरे हैं। सबसे ज्यादा चिंता 19 किलो और 5 तथा 2 किलो के सिलेंडर की है, जो 4 से 5 सालों से एक ही जगह पड़े है। कई सिलेंडर तो एक्सपायरी भी हो चुके हैं।

12.50 लाख गैस सिलेंडर की खपत होती है हर महीने। 80 गैस एजेंसियों के यहां से सिलेंडर सप्लाई होते हैं शहर में। प्रत्येक गैस एजेंसी का एक गोदाम है। एक दिन में 1.30 लाख सिलेंडर की सप्लाई होती है।
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं
ऐसी सूचना मिली थी कि गैस गोदामों पर क्षमता से ज्यादा माल भरा हुआ है। दीपावली के त्योहार को देखते हुए विस्फोटक विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे मौका मुआयना कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। तेल कंपनियों से भी बातचीत की गई है। -प्रतापसिंह खाचरियावास, खाद्य आपूर्ति मंत्री, राजस्थान

त्योहारी सीजन में बढ़ी है एलपीजी की मांग
ज्यादा सिलेंडर भेजे जा रहे हैं। एजेंसियां व डीलर्स की तो मजबूरी है वे गाड़ियों को खाली करेंगे और जगह मिलेगी वहीं तो रखे जाएंगे। इसी वजह से क्षमता से ज्यादा सिलेंडर गोदामों में भरे गए हैं। सभी एजेंसियं ने सुरक्षा के पूरे उपाय कर रखे हैं। लोग भी एहतियात बरतें- कार्तिकेय गौड़, महासचिव, एलपीजी फैडरेशन ऑफ राजस्थान