राजस्थान में 76 पदों के लिए आयोजित हुई सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 76 पदों के लिए 156 उम्मीदवारों को पास किया है। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
सैलरी
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार APRO को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि. प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
APRO परीक्षा पैटर्न
राजस्थान APRO भर्ती परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए कुल 120 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की गई। जिसके तहत हर सवाल के लिए आवंटित अंकों में से एक-तिहाई (1/3) गलत उत्तर की स्थिति में काटा गया है। बता दें कि रिटन टेस्ट में पास होने वाले 156 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। अब इनमें से कुल 76 खाली पदों को भरा जाएगा।
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.