राजस्थान में पिछले 15 दिन से कोविड वैक्सीनेशन देश में सबसे ढीला चल रहा है। सितंबर में दो बार एक दिन में 14.5 लाख से अधिक टीके लगाने वाले राजस्थान में इन दिनों कभी 15 हजार तो कभी 31 हजार टीके लगाए जा रहे हैं। टीके का कोई संकट भी नहीं होने के बावजूद टीकाकरण घटने का असर भी दिखने लग गया है। कोरोना फिर 9 जिलों में पैर पसार चुका है। बीकानेर, अजमेर, उदयपुर और जयपुर तो दिवाली पर खतरे की तरफ बढ़ते लग रहे हैं।
मात्र 7 दिन में ही एक्टिव रोगी 20 से बढ़कर प्रदेश में 47 हो चुके हैं। त्योहार पर यदि यही ढिलाई बरती गई तो खुशी का माहौल चिंता में बदल सकता है। 24 अक्टूबर को तो राजस्थान में एक दिन में केवल 15501 टीके लगाए गए। वहीं 17 सितंबर को 14 लाख 62 हजार 43 टीके और 29 अगस्त को इसी राजस्थान में एक दिन में 14 लाख 79 हजार 671 टीके लग चुके।
एक्टिव केस बढ़े, बीकानेर व उदयपुर नया खतरा
प्रदेश में 9 जिले कोरोना एक्टिव हो चुके हैं। इसमें अजमेर और जयपुर पहले से खतरे के निशान पर चल रहे हैं। लेकिन पिछले एक सप्ताह में बीकानेर मे दो बार 4-4 रोगी एक एक दिन में मिलने से खतरा बढ़ गया है। वहीं दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को उदयपुर में भी 2 रोगी एक साथ मिले। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव रोगी जयपुर में 21, बीकानेर में 10, अजमेर में 6, जोधपुर में 3, उदयपुर में 2, श्रीगंगानगर 2, बारां में 1 और बाड़मेर मेंं 2 हैं।
राहत : 96 दिन से कोरोना से कोई मौत नहीं
प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि पिछले 96 दिन से कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज नहीं की गई। कोविड से पिछली मौत 30 जुलाई को हुई थी। उसके बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 8954 पर फिक्स है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.