वैशाली में 39 दिन पहले हुई डकैती में घायल डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती की कल मौत हो गई। भारती मौत से 39 दिनों तक अस्पताल में लड़ते रहे लेकिन कल सुबह 7 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।एसीपी आलोक सैनी ने बताया कि कल ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।19 सितम्बर को भारती की पुरानी नौकरानी अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पर आई। उन्हे बंधक बनाया गम्भीर मारपीट की और घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई थी। घटना के दौरान घर पर काम करने वाली नौकरानी ने बताया था कि वारदात घर की पुरानी नौकरानी 30 वर्षीय नेपाल निवासी अनु उर्फ खिन्तु धामी ने अपने साथियों के साथ मिल कर की थी। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए नेपाल जाने वाले रास्तों पर अपनी टीम गठित कर अनु धामी, सुरेश शाही और प्रकाश उर्फ पुष्पा को गिरफ्तार किया। बदमाशों की गिरफ्तारी के पाद इन के तीन और आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। वहीं डकैती में शामिल 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
डकैतों को 396 आईपीसी के तहत मिलेगी सजा
वैशाली नगर के हनुमान नगर एक्सटेंशन में पिछले माह डॉक्टर के घर हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार बदमाशों को आईपीसी की धारा 396 के तहत सजा होगी। जिस में सात साल की सजा,आजीवन कारावास तक का प्रावधान हैं। हालांकि इन बदमाशों के और भी आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस मंगवा रही हैं। डकैती की वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी 454,342,307,395,397 और 210 बी में मामला दर्ज किया था। इसी एफआईआर में अब पुलिस आईपीसी 396 को जोड़ देगी। कठोर कारावास की सजा मिलना तय होगा।
डकैती के दिन इकबाल भारती और उनकी मेड की घर पर
19 सितम्बर को इकबाल भारती अपने घर पर बने ऑफिस में बैठे हुए थे। उनकी मेड फस्ट फ्लोर पर किचिन में काम कर रही थी। इसी दौरान बैल बजी तो भारती ने देखा की उनकी पुरानी नौकरानी कुछ लोगों के साथ गेट पर थी। आने कारण पूछा तो उसने किसी को चिकित्सा परामर्श दिलाने को कहा। इस पर भारती ने गेट खोल दिया। वह अपने रूम की ओर बढ ही रहे थे की भारती और उसके साथ आए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। बदमाशों ने उन्हे पास ही बने बाथरूम मे बंद कर दिया। इस दौरान एक बदमाश ने उनके लगे पर वार किया। जिससे भारती बेहोश हो गए। ये बदमाश पहली मंजिल पर गए जहां काम करने वाली मेड ने इन्हे देख लिया। इन बदमाशों ने उसे किचिन में बंद कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। जेवरात और नगदी लूटने के बाद तीनों बदमाश मौके से एक-एक कर भाग गए थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.