जयपुर के एक जौहरी से 56 लाख रुपए कीमत के जवाहरात धोखाधड़ी से गायब करने का मामला सामने आया है। करीब 10 महीने इधर उधर चक्कर काटने के बाद जौहरी ने माणकचौक थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक ठगी की वारदात कैलाशपुरी, ब्रह्मपुरी में रहने वाले मोहम्मद रिजवान से हुई। उनकी जौहरी बाजार में रत्नासागर बिल्डिंग में जीएस जैम्स एंड ज्वैलर्स के नाम से फर्म है।
रिजवान ने मोरक्को की एक फर्म सनराइज इम्पैक्स को इसी साल 27 फरवरी को करीब 56.63 लाख रुपए कीमत के जवाहरात भेजे थे। यह ऑर्डर पिछले साल मिला था। लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह नगीने भेज नहीं सके। इस साल लाखों रुपए कीमत के यह नगीने रत्ना सागर कॉम्पलेक्स में ही एजेंट गोविंदम क्लीयरिंग एजेंसी के जरिए मोरक्को भिजवाए गए थे।
विदेश में माल नहीं पहुंचा तो फर्म ने पेमेंट करने से इंकार कर दिया
रिजवान का आरोप है कि कई दिन गुजरने के बाद भी लाखों रुपए के जवाहरात विदेश में मौजूद ज्वैलरी फर्म तक नहीं पहुंचे। इसलिए उन्होंने पेमेंट करने से भी इंकार कर दिया। पीड़ित ने अपने माल के बारे में कस्टमर क्लीयरेंस कराने वाली फर्म और शिपिंग कराने वाले फर्म के कर्मचारियों से बात की। लेकिन किसी ने भी गायब हुए लाखों रुपए के नगीनों के बारे में नहीं बताया। आखिरकार, मोहम्मद रिजवान ने माणकचौक थाने में फर्म के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.