9 लाख रु. की कीमत का कैमरा बरामद:कैमरे किराये पर लेने के बहाने धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

जयपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत की अवधि 20 जनवरी तक बढवा ली थी - Dainik Bhaskar
मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत की अवधि 20 जनवरी तक बढवा ली थी

कैमरे किराये पर लेने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बुधवार को सिंधी कैंप पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र कुमार दिल्ली के अम्बेडकर नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 लाख रुपए कीमत का कैमरा बरामद कर लिया। डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि इस संबंध में 22 दिसंबर को पीड़ित राहुल मीणा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पास दिल्ली से दो कैमरे व 5 लैंस के लिए ऑनलाइन बुकिंग आई और सुमित नाम के व्यक्ति ने दो हजार रुपए एडवांस भेज दिए। उसके बाद उनकी टीम का व्यक्ति कैमरा लेकर होटल पहुंच गया। जहां पर मिले व्यक्ति ने कैमरा होटल में रखवाया और खाना खाना खाने के बहाने बाहर ले गया। इस दौरान किसी ने पीछे से कैमरा चोरी कर लिया। उक्ति मामले की जांच करने के लिए एसीपी संजय आर्य व एसएचओ जय मल सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व कॉल डिटेल का एनालिसिस करके गिरोह के सरगना को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ करके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड जारी करवाकर ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए कैमरों की दुकानें तलाश करके किराये के बहाने कैमरे मांगते है। ऐसे में आरोपी अपने स्थान पर बुलाकर कैमरा लूट लेते है और उसके बाद सिमकार्ड को तोड़कर फेंक देते है।

उसके बाद सभी बदमाश अलग-अलग रास्तों से दिल्ली पहुंचकर मिलने के बाद कैमरे को बेच देते है।
पकड़ा गया आरोपी दिल्ली में हत्या, लूट का प्रयास, चोरी व नकबजनी के मामले में तिहाड़ में जेल में बंद रह चुका। हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया तो वापस चोरियां शुरु कर दी।
आरोपी एक बार पुलिस हिरासत से बचने के लिए तीन स्क्रू निकल गया था। उसके बाद घरवालों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां पर ऑपरेशन करवाकर निकलवाए थे। इसी के चलते आरोपी को कोर्ट से मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत की अवधि 20 जनवरी तक बढवा ली थी। उसके बाद दूसरी वारदाते करने लग गया।

खबरें और भी हैं...