कियारा-सिद्धार्थ के शादी के फंक्शन आज से, कल सात फेरे:रॉयल वेडिंग OTT पर टेलिकास्ट होगी; जैसलमेर के सूर्यगढ़ में तैयारियांं पूरी

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर एयरपोर्ट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा। - Dainik Bhaskar
जैसलमेर एयरपोर्ट पर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपने परिवार के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। मुकेश अंबानी के चार्टर्ड​ प्लेन से शनिवार दोपहर करीब 1 बजे कियारा आईं। माता-पिता, दादी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ थे। रात 8.15 बजे सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ पहुंचे।

इससे पहले शाम को मुंबई से जैसलमेर फ्लाइट में मेकअप और वेडिंग शूट करने वाली टीम पहुंची। 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। इस बीच, ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर शादी दिखाए जाने की बात सामने आ रही है।

जैसलमेर में कियारा की शादी से लेकर उनके यहां आने तक सब कुछ सीक्रेट रखा गया था। अब कियारा के यहां पहुंचने से पुष्टि हो गई है कि बॉलीवुड का यह कपल रेगिस्तान में सात फेरों के साथ अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहा है।

सिद्धार्थ रात को परिवार के साथ पहुंचे
कियारा के आने के बाद फैंस को सिद्धार्थ के आने का इंतजार था। कियारा दोपहर में जैसलमेर आ गई थीं। पहले कयास थे कि दोनों साथ-साथ आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरा दिन फैंस को इंतजार कराने के बाद सिद्धार्थ रात को अपने पापा सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा और भाई हर्षद मल्होत्रा के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचे। चलते-चलते सिद्धार्थ का भाई बोला- ऑल आर वेरी एक्साइटेड।

एयरपोर्ट पर कियारा-सिद्धार्थ को देखने का क्रेज
कियारा जैसलमेर एयरपोर्ट से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बाहर आई थीं। दोनों एक ही फॉर्च्यूनर कार में होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हुए थे। व्हाइट आउटफिट में वे काफी सुंदर लग रही थीं। एयरपोर्ट के बाहर कियारा और सिद्धार्थ की झलक पाने को उनके फैंस काफी क्रेजी नजर आए।

सिद्धार्थ मल्होत्रा शनिवार रात को जैसलमेर पहुंचे। दिल्ली से उनके साथ माता-पिता और भाई आए हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा शनिवार रात को जैसलमेर पहुंचे। दिल्ली से उनके साथ माता-पिता और भाई आए हैं।

कियारा के पापा बोले- ऑल द बेस्ट
कियारा आडवाणी के साथ उनके पापा जय जगदीप आडवाणी, मां गेनेवीवे जाफरी और दादी भी थे। इसके अलावा कुछ रिश्तेदार भी आए हैं। एयरपोर्ट से बाहर आते हुए मीडिया ने उनसे शादी के बारे में बात करनी चाही, लेकिन वे मुस्कुरा कर ऑल द बेस्ट कहकर होटल के लिए रवाना हो गए थे।

होटल में नहीं हुआ रॉयल वेलकम
कियारा, उनका परिवार और उनके दोस्त एयरपोर्ट से सीधे होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हो गए थे। होटल में मेहमानों का रॉयल वेलकम किया जाता है। इसमें राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक के साथ ही आर्टिस्ट फोक डांस और म्यूजिक के साथ अंदर लेकर जाते हैं, लेकिन परिवार के कहने पर उनका नॉर्मल वेलकम किया गया।

जैसलमेर एयरपोर्ट से निकलती कियारा आडवाणी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा।
जैसलमेर एयरपोर्ट से निकलती कियारा आडवाणी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा।

अंबानी का एक और चार्टर आएगा
अंबानी के चार्टर से कियारा और बाकी लोग पहुंच चुके हैं। अंबानी का एक और चार्टर आने की संभावना है। इसमें कियारा के मेकअप और ज्वेलरी डिजाइनर के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

शादी के फंक्शन रविवार से शुरू होंगे
होटल में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर पुख्ता सिक्योरिटी रखी गई है। होटल में एंट्री के लिए ड्राइवरों का स्पेशल कार्ड और बैंड बनाया गया है।

कियारा के साथ उनके माता-पिता और दादी भी आए हैं। एयरपोर्ट से निकलते हुए कियारा के पापा ने मीडिया को ऑल द बेस्ट कहा। (ब्लैक स्वेटशर्ट में)
कियारा के साथ उनके माता-पिता और दादी भी आए हैं। एयरपोर्ट से निकलते हुए कियारा के पापा ने मीडिया को ऑल द बेस्ट कहा। (ब्लैक स्वेटशर्ट में)

ओटीटी पर होगा सिद्धार्थ-कियारा की शादी का LIVE टेलीकास्ट!
जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर एक बड़ी चर्चा खड़ी हो गई है। कहा जा रह है कि ये शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी। इस चर्चा की वजह है अमेजन प्राइम का एक इंस्टाग्राम पोस्ट। इस पोस्ट में दो फोटो हैं। ऊपर वाली फोटो शेरशाह फिल्म की है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने काम किया है। इसी पोस्ट में नीचे एक फोटो है, जिसमें सूर्यगढ़ एक रिकॉर्डिंग कैमरा दिख रहा है। इस पोस्ट में अमेजन प्राइम ने कैप्शन लिखा है- forts are breathtakingly beautiful tho… just saying

इस पोस्ट के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। एक दावा ये है कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम को बेचे हैं। यानी क्रिकेट मैच की तरह ही लोग अमेजन प्राइम पर शादी का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। वहीं दूसरी थ्योरी ये है कि शादी लाइव स्ट्रीम तो नहीं होगी, लेकिन कुछ दिन बाद लोग सब्सक्रिप्शन लेकर अमेजन प्राइम पर ये शादी देख सकेंगे।

यह अमेजन प्राइम का एक इंस्टाग्राम पोस्ट है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम को बेच दिए हैं।
यह अमेजन प्राइम का एक इंस्टाग्राम पोस्ट है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम को बेच दिए हैं।

कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग शूट करेंगे विशाल पंजाबी
शादी के लिए मुंबई से जैसलमेर की फ्लाइट में शनिवार शाम को कई गेस्ट आए। इसमें कियारा-सिद्धार्थ की वेडिंग शूट करने वाले विशाल पंजाबी और उनकी टीम भी शामिल है। विशाल ने ही दीपिका और रणवीर की शादी शूट की थी। इसके अलावा कियारा की मेकअप आर्टिस्ट लेख गुप्ता, हेयर आर्टिस्ट अमित ठाकुर और उनकी टीम भी जैसलमेर पहुंच गई है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की टीम के भी कुछ मेंबर इसमें शामिल हैं। सभी एयरपोर्ट से सीधे होटल सूर्यगढ़ पहुंचे।

वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। विशाल ने ही दीपिका और रणवीर की शादी शूट की थी। अब कियारा और सिद्धार्थ की शादी शूट करने अपनी टीम के साथ आए हैं।
वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। विशाल ने ही दीपिका और रणवीर की शादी शूट की थी। अब कियारा और सिद्धार्थ की शादी शूट करने अपनी टीम के साथ आए हैं।
कियारा की मेकअप आर्टिस्ट स्वामा लेखा गुप्ता अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंचीं।
कियारा की मेकअप आर्टिस्ट स्वामा लेखा गुप्ता अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंचीं।

कंगना ने लिखा- कितना प्यारा है ये कपल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और कियारा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये कपल कितना प्यारा है, इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम देखने को मिलता है, ये कपल एक साथ काफी अच्छा लगता है।'

कंगना रनोट ने सिद्धार्थ-कियारा की ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
कंगना रनोट ने सिद्धार्थ-कियारा की ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

हर गाड़ी पर एक नंबर का स्टीकर
शादी के लिए 70 लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। हर गाड़ी पर नंबर स्टीकर लगाया गया है। इन गाड़ियों से मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ ले जाया जाएगा। करीब 150 गेस्ट शादी में शामिल होंगे।

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में लग्जरी गाड़ियों को मेहमानों को एयरपोर्ट से लाने के लिए लगाया गया है। ड्राइवर के लिए विशेष कार्ड और कलाई के लिए बैज बनाया गया है। इसी से ड्राइवरों को एंट्री मिलेगी।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी में लग्जरी गाड़ियों को मेहमानों को एयरपोर्ट से लाने के लिए लगाया गया है। ड्राइवर के लिए विशेष कार्ड और कलाई के लिए बैज बनाया गया है। इसी से ड्राइवरों को एंट्री मिलेगी।

बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन पहुंचीं
वीना नागदा शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचीं। उन्हें बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन कहा जाता है। वे माधुरी दीक्षित से लेकर कटरीना कैफ को भी मेहंदी लगा चुकी हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में भी वे मेहंदी लगाने गई थीं। आकाश की वाइफ श्लोका के साथ ही नीता अंबानी, ईशा अंबानी और टीना अंबानी के हाथों में मेहंदी वीना की ही लगाई हुई थी। इंडस्ट्री से लेकर बिजनेस फैमिली और विदेशों तक उनके क्लाइंट्स हैं। वीना का मुबंई में एक इंस्टीट्यूट भी है।

मुकेश अंबानी के घर पर भी फंक्शन में वीना मेहंदी लगाने जा चुकी हैं। तस्वीर में राधिका मर्चेंट।
मुकेश अंबानी के घर पर भी फंक्शन में वीना मेहंदी लगाने जा चुकी हैं। तस्वीर में राधिका मर्चेंट।

ये भी पढ़ें...

कियारा-सिद्धार्थ 4 फरवरी को आएंगे जैसलमेर:शादी के लिए दोनों का परिवार 5 को आएगा, हाई प्रोफाइल शादी में डेढ़ सौ गेस्ट होंगे शामिल

बॉलीवुड के 'लव बर्डस' कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने को बेताब हैं। कियारा-सिद्धार्थ मुंबई से हजारों किमी दूर राजस्थान में सात फेरे लेने के लिए 4 फरवरी को आएंगे। परिवार के लोग 5 फरवरी को जैसलमेर पहुंच जाएंगे। इस हाई प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही करीब 150 वीवीआईपी शामिल होंगे।

कियारा-सिद्धार्थ जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को फेरे लेंगे। होटल में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सिक्योरिटी का खास इंतजाम किया गया है। शादी का पूरा काम मुंबई की एक बड़ी वेडिंग प्लानर कंपनी को सौंपा गया है। (पूरी खबर पढ़ें...)